सफाई संघ का राजस्व मंत्री को ज्ञापन, उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ नगर निगम मेरठ ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरूवार को अनूप वाल्मीकि राजस्व राज्य मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कियाद्ध मजदूर संघ के महामंत्री कैलाश चंदोला ने राजस्व मंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि सेवा निवृत्ति उपरांत सफाई कर्मियों की संख्या निरंतर घट रही है, जिसके कारण सफाई कर्मियों पर कार्य का बोझ बढ रहा है।उक्त पदों पर यथाशीघ्र भर्ती प्रकिया प्रारम्भ कराने का कष्ट करें । जिन सफाई कर्मियों को विगत मे हटा दिया गया था, को, पुनः सेवा में लिए जाने की स्वीकृति भी नगर आयुक्त ने दी थी लेकिन आदेश का अनुपालन आज तक नहीं किया गया। जो अवमानना जनित कृत्य है,ऐसी स्थितियों में पीडित सफाई कर्मियों में भारी असंतोष व्याप्त हो जाता है। समान कार्य समान वेतन की माँग, संघ, द्वारा निरंतर की जा रही है , जिस माँग पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाना चाहिए था, किन्तु वेतन वृद्धि पर कोई विचार नहीं किया गया , जबकि सफाई कर्मियों द्वारा कोरोना संक्रमण के वैश्विक आपदा के समय अपनी जान की परवाह किये बिना पूरी कर्मठता व निष्ठा से किये गये कार्य के प्रोत्साहन स्वरूप भी सफाई कर्मियों के वेतन में इजाफा किया जाना चाहिए था, किन्तु निगम की ,बोर्ड बैठक में ‘ए सी” में नियत समय तक कार्य करने वाले कर्मियों का वेतन 16 हजार तो स्वीकृत कर दिया गये है, प्रातः 5 बजे से रिक्त बीटो पर भी अतिरिक्त कार्य करने वाले सफाई कर्मियों के वेतन में कोई बढोतरी नहीं की गई। मृतक सफाई कर्मियों के आश्रितों की नियुक्तियां मनमाने तरीके से की गई, जिन आश्रितो को सफाई कर्मी बना दिया गया है, उन्हें शासनादेशानुसार लिपिक आदि समकक्ष पदों पर नियुक्तिया दी जाये । नगर निगम मेरठ में सफाई कर्मियों के 3367 स्वीकृत पद हैं। उन्हें भरा जाए। ठेकेदारी प्रथा समाप्त हो। एक अवैधानिक सेवा प्रदाता कंपनी के अधीन कार्य प्रदान कर 2215 सफाई कर्मियों के साथ अन्याय किया गया , जो अन्याय आज तक जारी है, की किसी सक्षम अधिकारी से जाँच कराने तदनुसार 2215 सफाई कर्मियों को नियमित सफाई कर्मी का दर्जा दिलाने की कृपा करें ।