डेंगू का खतरा: सीडीओ व सीएमओ पहुंचे अस्पताल

डेंगू का खतरा: सीडीओ व सीएमओ पहुंचे अस्पताल
Share

डेंगू का खतरा: सीडीओ व सीएमओ पहुंचे अस्पताल, मेरठ जनपद में  डेंगू का हा-हाकारी सफर जारी है। गुरूवार को डेंगू के 17 नए केस आए हैं। वहीं दूसरी ओर डेंगू के मामलों को देखते हुए सीडीओ शशांक चौधरी व सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने एलएलआरएम मेडिकल के सरदार बल्लभ भाई पटेल अस्पताल व प्यारे लाल शर्मा जिला अस्पताल पहुंचकर डेंगू से निपटने के लिए की गयी तैयारियों को परखा और जरूरी हिदायतें दीं। इस दौरान उन्होने मेडिकल में प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता से तथा जिला अस्पताल में प्रमुख अधीक्षक चिकित्सा डा. ईश्वरी देवी से भी जानकारी ली। वहीं दूसरी ओर डेंगू के चार दिन में मेरठ जनपद में आए केसों की संख्या 49 पर जा पहुंची है। इससे पहले की यदि बात की जाए तो क्रमश: बीते बुधवार को डेंगू के 10 केस आए थे। जबकि इससे पहले मंगलवार को डेंगू के 22 केस सामने आए थे। इससे एक दिन और पहले यानि बीते 18 सितंबर को डेंगू के केसों का आंकड़ा 17 पर था। डेंगू तेजी से पांव पसारता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग भी आंकडों की तेजी को लेकर अलर्ट मोड में है। सीएमओ कार्यालय में सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बुधवार को डेगू के दस नए केसों की जानकारी दी है। इससे पहले म् तीन दिन के आंकडेÞ डेंगू के वायरस की गंभीरता को बताने के लिए काफी हैं। सीएमओ डा अखिलेश मोहन ने लोगों से अपील की है कि मच्छरों से बचें, घर के आसपास कहीं भी पानी न जमा होने दें। वहीं दूसरी ओर गुरूवार को सीडीओ व सीएमओ खुद मैदान में उतर गए। उन्होंने जिला अस्पताल मे मेडिकल में डेंगू के इलाज की तैयारियों जायजा लिया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *