देखते ही देखते तीन जिंदगी खत्म

देखते ही देखते तीन जिंदगी खत्म
Share

देखते ही देखते तीन जिंदगी खत्म, बुधवार की वो मनहूस सबुह जब देखते ही देखते तीन जिंदगी खत्म हो गयीं। दो जिंदगियां मौत से जिंदगी की जंग लड़ रही हैं। अंजाम पता नहीं क्या होगा। बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे ने दो परिवारों की खुशियों को हमेशा के लिए छीन लिया है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। जनपद मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र में पानीपत-खटीमा हाईवे पर बेकाबू ट्रक ने दो बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल का मंजूर बेहद नाजुक था। वहां चारों ओर चींख पुकार मची थी। हादसे में घायल मीनू को यह तक पता नहीं कि उसका सुहाग उजड़ चुका है। तितावी निवासी विनीत बुधवार को अपनी पत्नी मीनू के साथ बाइक पर सवार होकर मुज़फ्फरनगर आ रहा था। बताते हैं कि जैसे ही बाइक बघरा के पास पहुंची तो सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। विनीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मीनू गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद ट्रक ने दूसरी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर बाइक सवार गांव नूनाखेड़ा निवासी नितिन और विक्‍की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक में टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।तेज गति से जा रहे ट्रक के सामने अचानक रोडवेज बस आ गई थी, बस को बचाने के चक्कर मे चालक ट्रक से नियंत्रण खो बैठा और बाइकों में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइकों के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही मृतकों के स्वजन में कोहराम मच गया। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाकर ट्रैफिक चालू कराया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *