डेंटल एसो. का सेवा शिविर,
डेंटल एसो. का सांई ट्रस्ट पर सेवा शिविर
मेरठ। इंडियन डेंटल एसोसिएशन मेरठ शाखा ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को श्री सांई सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट वृद्धजन आश्रम दादा दादी निवास आईआई एम टी लाइफलाइन हॉस्पिटल के सामने गंगानगर में एक दांत चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन किया। इसमें डेंटिस एसोसिएशन के सेक्रेटरी डा. पुनीत कंसल ने बताया कि डा. पियूष जैन अध्यक्ष, आईडीए सेक्रेटरी डा. पुनीत कंसल, डा. हिमांशु मिश्रा, डा. पंकज, डा. विवेक मित्तल, डा. विवेक रस्तौगी, डा. प्रतीक ने मरीजों के दांतों की जांच की। सभी वृद्ध जनों की मुख व दांत स्वास्थ परिक्षण किया गया। उन्हें दोपहर का भोजन व ओरल हाइजीन किट वितरित की गई। इस आयोजन के लिए सांई ट्रस्ट ने डेंटल एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया।