डेंटिस्ट वर्कशॉप में दी जानकारी

डेंटिस्ट वर्कशॉप में दी जानकारी
Share

डेंटिस्ट वर्कशॉप में दी जानकारी, वेस्ट यूपी और दिल्ली एनसीआर के नामी डेटिंस्ट डा. नीरज सिंह के वेस्ट एंड रोड मेरठ की ओर से शहर के एक होटल में आयोजित वर्कशॉप में देश भर के तमाम नामी डेंटिस्ट जुटे और उन्होंने दंत रोग खासतौर से फिक्स दांत लगाने की अत्याधुनिक विधि पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि नवीनतम तकनीक पर आधारित यह विधि दंत रोड से ग्रसित लोगों के लिए बेहद कारगर साबित होगी। इस विधि से दंत रोगों से परेशान लोग प्राकृतिक दांतों का अनुभव कर सकेंगे।  वर्कशॉप के मुख्य अतिथि चंड़ीगढ से आए सीनियर डेटिंस्ट व इंप्लांटस विशेषज्ञ डा. जसवीर सिंह तेजा ने व्याख्यान दिया। कालका डेंटल कालेज के प्रिंसिपल डा. संजीव कुमार सलारिया वर्कशॉप में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। वर्कशॉप के मुख्य संयोजक डा. हिमांशु ने सभी अतिथियों को दिल से स्वागत किया। उनके स्वागत से सभी अभिभूत नजर आए। इस वर्कशॉप के आयोजन का मुख्य जिम्मा पूरी तरह से सचिव डेटिस्ट डा. पुनीत कंसल के कंधों पर था। उन्होंने संचालन किया था कार्यक्रम को ऊंचाइयों पर ले जाने काम किया। इस मौके पर डा. नीरजा सिंह, डा. अक्षी कंसल, डा. सरोज, डा. पीयूष जैन, डा. विवेक मित्तल, डा. विवेक रस्तौगी, डा. संजय राणा, डा. शांतनु जानी, डा. प्रदीप शुक्ला, डा. अजय गुप्ता, डा. रूची अग्रवाल, सचिव डा. पुनीत कंसल ने मीडिया को जानकारी दी कि इंडियन डेंटिस्ट एसोसिएशन मेरठ ब्रांच का इस साल का लाइफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड डा. कौशल कुमार को प्रदान किया गया। इसके लिए डा. कौशल को देश व दुनिया के डेंटिस्ट ने बधाई दी है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *