गुड वर्क पर डीआईजी ने दी शाबाशीE
मनोज कुमार को एफएसएल किट की अच्छी जानकारी होने पर इनाम
मेरठ/डीआईजी कलानिधि नैथानी ने गुरूवार को हापुड़ में अपराध शाखा, डीसीआरबी, फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वाड, नफीस सेल व स्वाट/ सर्विलांस सालाना निरीक्षण किया। उन्होंने हापुड़ की अपराध शाखा, डीसीआरबी, फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वाड, स्वाट/सर्विलांस/ नफीस शाखाओ का वार्षिक निरीक्षण किया। अपराध शाखा की विवेचनाओं का अर्दली रुम देखा। इस दौरान एसपी हापुड कुवँर ज्ञानंजय सिंह, एएसपी विनीत भटनागर आदि मौजूद रहे। इस मौके पर डीआईजी नैथानी ने फील्ड यूनिट में नियुक्त मनोज कुमार को एफएसएल किट की अच्छी जानकारी होने पर इनाम दिया। उन्होंने अपराध शाखा में लंबित विवेचनाओं को, समय से निस्तारित करने, लंबित विवेचनाओ के संबंध में सीओ क्राइम द्वारा 15 दिवस में व एसपी द्वारा एक माह में अर्दली रूम करने, वारदात पर डॉग स्क्वाड, फील्ड यूनिट तत्काल घटनास्थल पर कार्यवाही, 7 साल से अधिक सजा के प्रत्येक प्रकरण में अवश्य पहुंचने के निर्देश दिए। स्वॉट/ सर्विलांस टीम को और अधिक सक्रिय रखने, डीसीआरबी में गैंग पंजीकरण की कार्यवाही समय करने व गुमशुदाओं की तलाश हेतु आॅपरेशन खुशी चलाकर कम से कम समय में बरामदगी के प्रयास को कहा। सीसीटीएनएस से प्राप्त आॅनलाईन आवेदन सेवाएं 3 दिन में पूरे करने, एमवी एक्ट में सीज वाहनों जो दावा रहित है का मिलान लुटे व चोरी हुए वाहनों से कराये को कहा।
गुड वर्क पर डीआईजी ने दी शाबाशी
