निगम का आपरेशन बुल्डोजर जारी

निगम का आपरेशन बुल्डोजर जारी
Share

निगम का आपरेशन बुल्डोजर जारी, अवैध निर्माण व अवैध कब्जों के खिलाफ मेरठ नगर निगम का आपरेशन बुल्डोजर पूरी क्षमता के साथ चलाया जा रहा है। यह मंगलवार को भी जारी रहा। सहायक नगरायुक्त इंदर विजय सिंह ने बताया कि  एसडीएम सिविल लाइंस  सत्य प्रकाश की अगुवाई में नगर निगम प्रवर्तन दल, नागरिक पुलिस द्वारा गढ़ रोड पर हापुड़ चौराहे से लेकर तेजगढ़ी चौराहे तक सड़क के बाईं ओर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाया गया ।  प्रवर्तन दल की टीम कर अधीक्षक नरेश शिवालिया तथा लेखपाल रूद्रेश कुमार के साथ मंगलवार प्रातः 11:00 बजे जेसीबी लेकर हापुड़ अड्डा चौराहा पहुंची और अभियान की शुरुआत की । गढ़ रोड पर हापुड़ चौराहे से लेकर तेजगढ़ी चौराहे तक सड़क के बाईं ओर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया । भारी विरोध और हंगामे के बीच निगम टीम ने सड़क पटरी पर गलत ढंग से रखे 11 लकड़ी तथा लोहे के खोके, 23 छप्पर, दुकानों के आगे सड़क पटरी को अतिक्रमण करने वाले 18 बड़े-बड़े टीन शैड तथा नाला तथा सड़क पटरी पर अतिक्रमण करके बनाई गई 9 दीवारें तोड़ दी गई । सड़क पर लगे दर्जनों अवैध साइन बोर्ड्स तथा विज्ञापन पटो को भी हटाया गया । अतिक्रमण हटाने के बाद पुनः अतिक्रमण करने पर एक दुकानदार की दर्जनों प्लास्टिक की कुर्सियां भी टीम ने जप्त कर नगर निगम स्टोर में जमा करा दी । प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल करने वाले 7 दुकानदारों के भी चालान काटे गए तथा ₹11000 मौके पर ही जुर्माना वसूली की गई । एआरटीओ सुधीर कुमार के नेतृत्व में नगर निगम तथा नागरिक पुलिस की संयुक्त टीम ने बेगम पुल से लेकर फुटबॉल चौराहा तथा बेगम पुल से लेकर बच्चा पार्क तक भी अवैध अतिक्रमण को चिन्हित किया ।निगम प्रवर्तन दल की टीम में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जसवंत तोमर, से० ले० जेपी मलिक हवलदार हरेंद्र कुमार, अनिल कुमार अधाना तथा हवलदार अनिल कुमार भढ़ाना आदि लोग शामिल रहे । उल्लेखनीय है कि निगम प्रशासन की अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई के नोट में गढ़ रोड स्थित होटल हारमनी के हटाए गए अवैध निर्माण का जिक्र न जाने किस वजह से नहीं था।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *