दिन दहाड़े बैंक में लाखों की लूट

Share

दिन दहाड़े बैंक में लाखों की लूट, राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दिनदहाड़े बैंक में लूट हुई है. हथियारों से लैस बदमाशों ने नंदग्राम थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक (सिहानी ब्रांच) में वारदात को अंजाम दिया। दो बाइक से आए चार बदमाशों ने करीब 12 लाख रुपये की लूट की और फरार हो गए। दिन दहाड़े बैंक में लाखों की लूट, इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस को वारदात की जानकारी दे दी गई है। घटना के बाद बैंक परिसर में सभी डर गए। बाहर का मौहाल भी दहशत भरा नजर आया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि बदमाशों तक पहुंचा जा सका। 28 मार्च को गाजियाबाद में पेट्रोल पंप कर्मियों से बड़ी लूट की वारदात हुई थी। बेखौफ बदमाश पेट्रोल पंप कर्मियों से दिनदहाड़े बंदूक के बल पर 25 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। घटना उस वक्त हुई जब पेट्रोल पंप कर्मी ये रकम बैंक में जमा करवाने जा रहे थे। लूट की यह वारदात मसूरी थाना इलाके के गोविंदपुरम का है। कर्मचारियों के बैग ना छोड़ने पर बदमाशों ने कर्मचारियों के हाथ पर फायर करने की धमकी दी जिसके बाद छीना झपटी में बैग की बेल्ट कर्मचारियों के हाथ में रह गई और बैग नगदी सहित बदमाश ले उड़े. इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार पर तंज कसा था। @Back To Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *