मोबाइल पर युवती से गंदी बात,
पहले से काफी स्मार्ट लग रही हो..तुमसे मिलना है
आरोपी बैंक अधिकारी को पुलिस कर रही है सरगर्मी से तलाश
मेरठ। तुम पहले से काफी स्मार्ट लग रही हो.. मुझे तुमसे मिलना है..मैं बैंक का एक बड़ा अधिकारी हूं। इस तरह के तमाम वाट्सअप मैसेज अपने मोबाइल लेकिन ब्रह्मपुरी के गौतम नगर निवासी युवती ने आरोपी बैंक अधिकारी के खिलाफ थाना ब्रह्मपुरी पर तहरीर दी है। पीड़िता ने बताया कि वह स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की ब्रह्मपुरी शाखा में अपने एकाउंट का केवाईसी कराने गई थी। वहां उसको दो दिन बाद आने के लिए बोला गया। दो दिन बाद उसके मोबाइल नंबर पर एक अंजान नंबर से कॉल आयी। उसने अनदेखा कर दिया। उसके नंबर पर कई मिस कॉल थीं। युवती ने बताया कि इस बार उसने खुद इस नंबर पर कॉल किया। कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को बैंक का बड़ा अधिकारी बताते हुए कहा कि यदि शाम को फ्री हो तो मिलने के लिए आ जाना। आपसे मिलना चाहता हूं। युवती का कहन है कि उसने बैंक अधिकारी से कहा कि वह उसकी बेटी सरीखी है, इस पर वह अश्लील बातें करने लगा, युवती ने पुलिस को बताया कि उसने अकेले में मिलने से मना कर दिया। आरोप है कि अगले दिन युवती के मोबाइल नंबर पर भद्दे मैसेज भी किए। ये मैसेज युवती ने पुलिस वालोें को भी दिखाए। पीड़िता का कहना है कि वह बेहद डरी हुई है। उसने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा है।