दिव्य ज्योती संस्थान में हनुमान जन्मोत्सव

दिव्य ज्योती संस्थान में हनुमान जन्मोत्सव
Share

दिव्य ज्योती संस्थान में हनुमान जन्मोत्सव, दिव्य ज्योति संस्थान की ओर से हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर शनिवार को रूडकी रोड स्थित सनसिटी कालोनी में भव्य सत्संग व संकीर्तन का आयोजन किया गया। दिव्य गुरू श्री आशूतोष महाराज की शिष्या व संस्थान की मेरठ शाखा की संयोजिका साध्वी लोकेशा भारती ने सुंदर कांड का सारा देते हुए बताया कि श्री हनुमान ने मां सीता की खोज हेतु सौ योजन का समुद्र पर करते हुए में असंख्य बाधाओं का सामना किया और प्रभु राम की प्रेरणा पाकर लंका दहन कर डाला। हनुमान जी के मार्ग में जो भी बाधाएं आयीं वो मानव जीवन के विकारों को दर्शाती हैं और इन विकारों से मुक्त होने के लिए हम निरंतर प्रभु के नाम का सुमिरन करते रहें और सीता सीता रूपी भक्ति की खोज कर सदा के लजिए प्रभु श्रीराम के चरणों में स्थान प्राप्त करें। सुंदर कांड एक ईश्वरीय संकेत है जो हर मनुष्य के जीवन में निरंतर घटित हो रहा है पर आज मानव इस संकेत को अपनी अज्ञानतावश समझ नहीं पा रहा है जिसके कारण वह दुखों से घिरा हुआ है। विज्ञान, अध्यात्म एवं भक्ति से अद्भुत ग्रंथ केवल एक ब्रहिष्ठ सतगुरू की कृपा से ही जीवन में उतारा जा सकता है। क्यों कि श्री हनुमान जी का जन्म एक उत्सव है। क्या आप श्री हनुमान को सिर्फ मानते ही हैं या जानते भी हैं कैसे श्री हनुमान जी का जीवन मानव को भक्ति के पथ पर अग्रसर करने में प्रेरणा दायी है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण साध्वी लोकेशा भारती भक्तिमय भजन संध्या रही। जिसने सभी शुभ संकल्पों की प्रेरणा को जागृत किया। श्री हनुमान जी के मधुर भजनों को श्रवण कर सभी श्रद्धालु भक्ति भाव से ओत प्रोत हो गए। संपूर्ण प्रांगण जय हनुमान के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। इस विलक्षण कार्यक्रमका समापन प्रभु की पावन पुनीत आरती से किया गया। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एक आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्थान है जो श्री आशूतोष महाराज जी के मार्ग दर्शन में अंतराष्ट्रीय स्तर पर ब्रह्मज्ञान द्वारा विश्व शांति के महान लक्ष्य को प्राप्त करने लिए कार्यरत है।

@ Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *