IIMT में संस्कार भारती की बैठक, लुप्त हो रहीं भारतीय कलाओं को जीवंत करेगा संस्कार भारती। संस्कार भारती मेरठ महानगर की बैठक आयोजित की गयी। मेरठ। संस्कार भारती मेरठ महानगर की कोर समिति की बैठक मेरठ प्रान्त अध्यक्ष डॉ0 वागीश दिनकर की अध्यक्षता में आई0आई0एम0टी0 विश्वविद्यालय गंगानगर, मेरठ में हुई। बैठक में स्वाधीनता के अमृत महोत्सव अन्तर्गत संस्कार भारती द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों पर अपना मार्गदर्शन करते हुए कहा कि संस्कार भारती द्वारा भारतीय कला एवं कलाकारों का संरक्षण व संवर्द्धन करते हुए राष्ट्रीय प्रदेश व जनपद स्तर पर कलाकारों को कला का उचित स्थान प्रतिष्ठापित कर आगे बढ़ाना लक्ष्य है। भारतीय कलाएं जो लुप्त होने की स्थिति में हैं उनको जीवन्त कर उनके संरक्षण एवं संवर्द्धन का कार्य करना है। डॉ0 दिशा दिनेश महामंत्री ने संस्कार भारती मेरठ महानगर द्वारा आयोजित कार्यक्रमों का अद्यतन वृत प्रस्तुत किया। बैठक में डॉ0 सुधाकर आशावादी प्रान्तीय महामंत्री, श्री इन्द्रपाल शर्मा प्रान्तीय सहमहामंत्री, श्री चन्द्रगुप्त कथूरिया, वीरेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष, शीलवर्द्धन, प्रान्तीय विभाग संयोजक उपस्थित रहे। डॉ0 मयंक अग्रवाल, अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
फुटवाल टूर्नामेंट 25 अप्रैल से
मेरठ। पं0 दीन द्याल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज, 17, माल रोड़, मेरठ कैन्ट द्वारा फुटबाल ओपन चैलेन्ज कप-2022 का आयोजन इस साल 25 से तोपखाना फुटबाल ग्राउन्ड, मेरठ कैन्ट में होना प्रस्तावित है। यह जानकारी आईआईएमटी के मीडिया प्रभारी व आयोजन से जुड़े सुनील शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रतिभागिता की इच्छुक महाविद्यालयों एवं क्लबों की टीमें आवेदन हेतु आमंत्रित किए गए हैं। उपर्युक्त चैलेन्ज कप में प्रतिभाग करने वाली टीमें पं0 दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज, मेरठ कैन्ट के स्पोर्ट्स अधिकारी विनोद कुमार (मोबाइल नं0 9997177600) से सम्पर्क कर सकते हैं। फुटबॉल ओपन चैलेन्ज कप-2022 में आवेदन करने की अंतिम तारीख 22/04/2022 है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यह टूर्नामेंट देश के सबसे प्रतिष्ठित खेल प्रतियोगिताओं में शुमार किया जाता है। इसमें देश भर से फुटवाल प्रेमी व खिलाड़ियों के आने की उम्मीद है। इसके निदेशक डॉ0 निर्देश वशिष्ठ हैं।