व्योम ने जीता ताइक्वांडों का गोल्ड

व्योम ने जीता ताइक्वांडों का गोल्ड
Share

व्योम ने जीता ताइक्वांडों का गोल्ड, ओपन ताइक्वांडो राष्ट्रीय चैंपियनशिप में व्योम त्यागी ने जीता स्वर्ण पदक्र. हरियाणा राज्य के फरीदाबाद में हुई ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में वसुंधरा अकैडमी के 12 वर्षीय उभरते खिलाड़ी व्योम त्यागी ने एक बार फिर 37 किलोग्राम वर्ग में खेलते हुये स्वर्ण पदक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया. यहां आपको बताते चले कि व्योम त्यागी 10 वर्ष की कम उम्र में ही ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने की उपलब्धि हासिल कर चुके है और पिछले लगभग 6 साल से अपने कोच की देखरेख में कठिन ट्रेनिंग कर रहे है. पिछले वर्ष , बिजनोर ,लखनऊ , पंजाब और दिल्ली में हुई विभिन्न ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर चुके है. अकैडमी के कोच बीरेंद्र सिंह नेगी और रुशील चौहान ने बताया कि फरीदाबाद में हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यो से आये लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमे वसुंधरा अकैडमी से 11 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इसमें वृन्दा त्यागी ने जूनियर अंडर 67 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया कैडेट वर्ग में व्योम त्यागी और अश्विन आनंद को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ. वही चिराग गुप्ता , प्रथम चौधरी और उज्ज्वल को रजत पदक से संतोष करना पड़ा प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबले में बादल चौधरी और ऋषभ ने अपने भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया कोच ने कहा कि आगामी आने वाली प्रतियोगिता में टीम और बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करेगी. कोच ने जानकारी दी कि यह नन्हा खिलाड़ी केवल खेल या तइक्वांडो में ही पारंगत नहीं है। वह पढाई भी उतनी ही शिद्दत के साथ करता है जितनी शिद्दत के साथ वह ताइक्वांडो की प्रेक्टिस करता है या खेलता है। यह होनहार खिलाड़ी बहुत जल्दी ही अपनी इस खेल प्रतिभा का परिचय विदेशी प्रतियोगिताओं में भी देगा।यह जानकारी मीडिया प्रभारी गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के विवेक त्यागी ने दी है।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *