दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का गुरू पूर्णिमा पर भव्य आयोजन, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के सीसीएसयू में गुरू पूर्णिमा के भव्य आयोजन में तमाम नामी हस्तियां मौजूद रहीं। आयोजन की सभी ने सराहना की। श्री आशुतोष जी महाराज के दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की मेरठ शाखा की संयोजिका लोकेशा जी भारती ने काफी पहले से इसकी तैयारियां शुरू कर दी थीं।
आयोजन का मुख्य आकर्षण आशुतोष जी की कृपापात्र शिष्या साध्वी अरुणिमा भारती जी के दिव्य प्रवचन रहे। उन्होंने तुलसीदारस के दोहों का उदाहरण देते हुए गुरू की महिमा का बखान किया। आयोजन में ब्रह्मज्ञानी शिष्यों द्वारा वेद मंत्रों का विशुद्ध उच्चारण, महामंगल आरती, भक्तिमय संगीत कार्यक्रम,ज्ञानवर्धक आध्यात्मिक प्रवचन, गुरूसेवा पर आधारित मनमोहन नाट्य मंचन, वन महोत्सव को समर्पित पौध वितरण व प्रदर्शनी एवं दिव्य भंडारा भी किया गया। इस विशेष आयोजन में मुख्य अतिथि सीसीएसयू की कुलपति वाई विमला व सीए सुधीर मित्तल, अरूण जिंदल के अलावा शहर के अनेक वीआईपी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्थान के प्रकृति संरक्षण प्रकल्प – “संरक्षण” के अंतर्गत, वन महोत्सव को समर्पित एक सुन्दर व शिक्षाप्रद प्रदर्शनी भी लगाई गयी, जिसमें संसथान द्वारा सभी को पौध वितरण किया गया और उन्हें प्रकृति के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए प्रेरित किया गया I सभी स्वयंसेवकों ने इस महोत्सव के लिए तन, मन, धन और प्रेम से अपनी-अपनी निस्वार्थ सेवाएं प्रदान की। कार्यक्रम का समापन भव्य भंडारे द्वारा हुआ, जिसे संगत ने आनंदपूर्वक ग्रहण किया। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एक अध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्थान है, जो पिछले चार दशकों से श्री आशुतोष महाराज जी के मार्ग दर्शन में अन्तराष्ट्रीय स्तर पर ब्रह्मज्ञान द्वारा विश्व शांति के महान लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु कार्यरत है। संस्थान के कई सामाजिक प्रकल्प हैं, जिनमें से एक प्रकल्प के अंतर्गत भारत की जेलों में कैदियों को सुधारने का कार्य किया जा रहा है, दूसरे प्रकल्प में नेत्रहीनों को रोज़गार दिया जा रहा है तथा अन्य प्रकल्पों में नारी सशक्तिकरण, गौ संरक्षण, वातावरण संरक्षण, नशा उन्मूलन, बस्ती के बच्चों को शिक्षा प्रदान कराने जैसा कार्य, विशाल स्तर पर किया रहा है” ।