डीएम ने ली उद्योग बंधु की बैठक, जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में सहायक नगर आयुक्त बृजपाल सिंह, विद्युत विभाग से अधिशासी अधिकारी अनिल वर्मा, प्रदूषण विभाग क्षेत्रीय अधिकारी भुवन प्रकाश यादव के साथ व्यापार बंधु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उठाए गए नगर निगम के मुद्दों को नगर निगम कार्यालय में 26 जुलाई के लिए नगर आयुक्त की अध्यक्षता में रखने के लिए निर्देश दिए गए । विनोद त्यागी सरावा संयोजक मेरठ जनसेवक परिषद मेरठ ने जवाहर पार्क टायर वाली गली थाना लालकुर्ती क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने, लाल कुर्ती पैंट में नाला व नाले की पटरी पर रास्ते पर लगी सीमेंट टाइल्स पर सीमेंट लगाकर अवैध अतिक्रमण करने तथा त्यागी टायर वाली गली पैंट एरिया बेगम ब्रिज में स्ट्रीट लाइट लगवाने के संबंध में कहा। सेवाल दुबली अध्यक्ष संयुक्त व्यापारी एसोसिएशन ने विधिक माप विज्ञान माप तोल द्वारा मवाना नगर में व्यापारियों को ऑनलाइन काटे बांटा आदि का पंजीकरण व रिन्यूअल कराने के लिए कैंप लगाने को कहा। आशीष सिंघल ने मवाना तहसील में व्यापारी समाधान दिवस लगाने हेतु निवेदन किया । विपुल सिंघल महामंत्री मेरठ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने मेरठ में होटल व मंडप व्यवसाई के ऊपर भूगर्भ जल विभाग द्वारा नोटिस भेजकर किए जा रहे उत्पीड़न तथा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा नोटिस भेजकर व्यापारियों के उत्पीड़न के संबंध में कहा। विपुल सिंघल ने जनपद मेरठ में स्थित मेडिकल थाने को स्थानांतरित कर मेडिकल कॉलेज परिसर से बाहर ले जाने का अनुरोध किया। इस मौके पर विपुल सिंघल, विष्णु दत्त पराशर, अकरम गाजी, नवीन अग्रवाल, विनोद त्यागी सरावा ,उमेंद्र गुप्ता, इसरार सिद्दीकी, आशीष सिंघल, दीपक जैन, दीपक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।