DM से मिले अनुज सिंहल

DM से मिले अनुज सिंहल
Share

DM से मिले अनुज सिंहल, सूरज कुंड रोड स्पोर्टस गुड्स व्यापार संघ के अध्यक्ष अनुज सिंहल इस क्षेत्र के व्यापारियों के लिए पार्किंग की समस्या को लेकर गुरूवार को जिलाधिकारी   दीपक मीणा से मिले। डीएम ने अनुज सिंहल को शीघ्र ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। अनुज सिंहल ने बताया कि एसके रोड पर खेलकूद के सामान की बहुत बड़ी मार्केट है। देश भर से यहां कारोबारी आते हैं, लेकिन पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने की वजह से एसके रोड के कारोबारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने डीएम को बताया कि जल निगम व नगर निगम की खाली जगह इस क्षेत्र में मौजूद है, जिला प्रशासन यदि चाहे तो वहां पार्किग की सुंदर व्यवस्था करायी जा सकती है और इससे समस्या का स्थायी तौर पर समाधान भी हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि नगर निगम ने पुलिस पर एक शौचालय बनाया था, लेकिन बनते ही यह गिरने की कगार है, इसकी वजह से कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है। एसके रोड पर पार्क के सामने नियमित रूप से चाट बाजार लगता है। चांट बाजार में आने वाले तमाम लोग अपने वाहनों को गलत तरीके और कई बार तो सड़क ही पार्क कर देते हैं। अनुज  सिंहल ने डीएम से इस संबंध में थाना पुलिस काे निर्देशित करने का आग्रह किया ताकि जाम सरीखे हालात न बने। इसके अलावा उन्होंने डीएम काे इस क्षेत्र की सबसे बड़ी व भयंकर गंदगी की समस्या भी बतायी और समाधान का भी आग्रह किया। उन्होंने बताया कि इस इलाके में कभी भी नियमित तौर पर सफाई नहीं करायी जाती है। नगर निगम प्रशासन से अनेकों बार शिकायतें भी की जा चुकी हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। गंदगी की वजह से  रूकना भी मुश्किल होता है। इन समस्याओं को लेकर डीएम मेरठ को एक ज्ञापन भी दिया गया। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष अनुज सिंहल, महामंत्री रविन्द्र सिंह, इकबाल सिंह, मनीष अग्रवाल, जगदीश कुमार, अक्षत गोयल, हरविंदर सिंह, भास्कर गर्ग भी मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *