डीएम व एसएसपी के निस्तारण के निर्देश, जनपद मेरठ में लोगों की समस्याओं के मददे नजर जिलाधिाकारी दीपक मीणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राेहित सजवाण ने मेरठ में थाना समाधान दिवस पर थाना खरखौदा, किठौर, परीक्षितगढ पहुंचे । जहां उनके द्वारा थानों पर पहुंचने वाले शिकायतकर्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की गई तथा सम्बंधित को शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान दोनों अधिकारियों द्वारा थाने के अभिलेख- भूमि-विवाद रजिस्टर, जन-शिकायत रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर, थाना समाधान दिवस रजिस्टर आदि का अवलोकन किया गया । सम्बन्धित को अभिलेखों के रख-रखाव संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । थानो पर मौजूद पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसी सरकारी भूमि को चिन्हित कर लिया जाए जो अवैध कब्जे में है । समाधान दिवस में ऐसी चिन्हित भूमि को कब्जा मुक्त कराने की कार्यवाही की जाए तथा अवैध कब्जा करने वालो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी किठौर/सदर देहात भी मौजूद रहे। जिलाधिाकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनसमस्याओं को लेकर इस प्रकार की व्यवस्था बनाए ताकि पीड़ित को चक्कर न काटने पड़े। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाना चाहिए। संबंधित अधिकारी यह भी प्रयास करें कि पीड़ित शख्स को चक्कर न लगाने पड़े जो भी कागजात समस्या से संबंधित चाहिए होते हैं उनको ठीक तरह से पीड़ित को समझाया जाए। वहीं दूसरी ओर जनसमस्या सुनवाइयों में जनपद के दोनेां बड़े अधिकारियों डीएम व एसएसपी को जब फरियादियों ने मौके पर निर्देशित करते हुए दरेखा तो उनकी खुशी को कोई ठीकाना नहीं था। उन्होंने कहा कि दोनों ही अधिकारी जब से जनपद में आए हैं उनकी समस्याओं का शीघ्रता से निदान किया जा रहा है। अब चक्कर भी काटने नहीं पड़ रहे हैं। अधिकारियों का भी व्यवहार फरियादियों के प्रति बदल गया है। इसके लिए उन्हाेंने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का आभार भी जताया।