दो-दो खुदा फिर भी हैं….

दो-दो खुदा फिर भी हैं....
Share

दो-दो खुदा फिर भी हैं…., मेरठ के व्यापारियों के खैरखवाह के नाम पर यूं कहने शहर में दो-दो संयुक्त व्यापार संघ हैं, उसके बाद भी आम व्यापारी की यदि बात की जाए तो वो चौराहे पर नजर आता है। ऐसा नहीं कि व्यापार संघ कुछ कर नहीं रहे हैं, असल में हो यह रहा है कि व्यापार संघ के नाम पर केवल एक दूसरे को मात देने की को्शिश हो रही है।  यह बात यूं ही नहीं कही जा रही है। इसका पुख्ता सबूत सुरंग गैंग वारदात का खुलासा है। न्यूज ट्रेकर ने पहले भी इसको लेकर मेरठ बुलियन ट्रेडर्स के उठाए सवाल के बाद एक समाचार अपलोड किया था कि खुलासा हो गया माल कहां है। वहीं दूसरी ओर व्यापार संघ का नटराज खेमे ने वारदात का खुलासा करने वाले स्टाफ को सम्मानित करने का एलान कर दिया। ऐसा ऐलान हो और दूसरा खेमा चुप रहे, ऐसा कैसे हो सकता है। माना जा रहा है कि सोमवार को दूसरे खेमे की एसएसपी से प्रस्तावित मुलाकात सम्मान समारोह पर सवाल खड़ा किए जाने से ज्यादा कुछ नहीं। वहीें दूसर ओर शहर सर्राफा मंदिर महादेव में  मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा मंदिर महादेव , शहर सर्राफा बाजार के प्रांगण में एक आम सभा का आयोजन किया गया। इसमेंपीयूष गर्ग अंबिका ज्वेलर्स के माल की बरामदगी को लेकर चिंता व्यक्त की गई। इस संदर्भ में मेरठ के पुलिस कप्तान श्री रोहित सिंह सजवान से संपर्क कर कल सोमवार को  एक प्रतिनिधिमंडल बरामदगी की मांग को लेकर उनसे मिलेगा। पीयूष गर्ग ने बताया कि मेरा डीवीआर बरामद हो चुका है ।अगर अपराधी मेरा माल कम बता रहे हैं तो वह सब डीवीआर में रिकॉर्ड है ।अपराधियों ने मेरे यहां से लगभग 12 लाख रुपए की कीमत का मेरा नुकसान किया है। मेरा सभी प्रकार का खरीद-फरोख्त बिल से होता है। मेरे पास सभी इन्वेंटरी मेरे पुस्तकों में दर्ज है। आमसभा में प्रिया ज्वेलर्स के यहां अगस्त माह में हुई घटना, दीपक ज्वेलर्स रिठानी वालों की घटना, राज ज्वेलर्स शास्त्री नगर की माल की बरामदगी, सदर से जैन ज्वेलर्स की चैन को लेकर भागने वाले को पकड़ने, शहर सर्राफा से विमल जी ज्वेलर्स के यहां हुई चेन चोरी आदि घटनाओं को खोलने के संदर्भ में भी कप्तान साहब से बात करने के लिए एवं विषय उनके संज्ञान में लाने के लिए कहा गया। सभा में यह भी तय हुआ कि सभी केस खुले और ज्वेलर्स के यहां से ले जाए गए माल की शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित हो। संचालन महामंत्री विजयआनंद अग्रवाल ने किया।  सभा में अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल, महामंत्री विजयआनंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष लोकेश अग्रवाल,मंत्री संदीप अग्रवाल, राकेश जैन, अनिल जैन(बंटी), अनिल शारदा, कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग, कार्यकारिणी सदस्य विपिन अग्रवाल, दीपक कंसल, अमित अग्रवाल, हंस कुमार जैन, सुशील रस्तोगी,अनुज गर्ग, निखिल जैन, पियूष गर्ग, अतुल जैन, कोमल वर्मा, उमंग अग्रवाल, वैभव रस्तौगी, अनुराग अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, आनन्द प्रकाश अग्रवाल, राकेश माहेश्वरी, बिहारी लाल माहेश्वरी, प्रिशेन कुमार रस्तौगी,अशोक कुमार दिल्ली वाले, चंद्रमोहन अग्रवाल, मुकेश कुमार सर्राफ, मनोज वर्मा, उमेश मंगा, राकेश कुमार सर्राफ, कन्हैया लाल गर्ग, गोपाल अग्रवाल, आदि सर्राफा व्यापारी उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *