डाक्टर भी बडे ठगी भी बड़ी

डाक्टर भी बडे ठगी भी बड़ी
Share

डाक्टर भी बडे ठगी भी बड़ी,

मेरठ/ शहर के दो डाक्टरों से मोटी रकम की ठगी मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। वहीं दूसरी ओर इस मामले को खुद एसपी सिटी वॉच रहे हैं। यह पूरा मामला इंग्लैंड की एक कंपनी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर दो डाक्टरों से बडृी रकम की ठगी से जुड़ा है। मेडिकल के कीर्ति पैलेस निवासी शख्स व उसकी बेटियों पर साइबर अपराधियों की तर्ज पर डाक्टरों से रकम ठगी का आरोप है। एसएसपी के आदेश पर इस मामले में पीड़ितों की तहरीर पर मेडिकल पुलिस ने आरोपी सरस्वती विहार रोहटा रोड निवासी अतुल सक्सेना, उसकी पत्नी रचना वर्मा, बेटियां अदिति सोनी व यशस्वी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोप है कि उक्त ने इंग्लैंड की कंपनी में धन निवेश कर लाभ कमाने का लालच देकर दोनों डाक्टरों से साढ़े तीन करोड़ से अधिक रुपये ठग लिए। इन पर मेडिकल के कीर्ति पैलेस निवासी डॉ. सुरक्षा बंसल से तीन करोड़, 7,55,400 रुपये और जागृति विहार सेक्टर दो निवासी डॉ. अतुल गुप्ता से 49,16,800 रुपये की ठगने का आरोप है।
यह कहना है पीड़ित का
एसओ मेडिकल शीलेष ने जानकारी दी कि पीड़ित का कहना है कि बीती 8 नवंबर 2024 को रचना वर्मा पत्नी अतुल सक्सेना निवासी सरस्वती विहार, रोहटा रोड ने फोन कर बताया था कि हमारी कम्पनी आरपीसी का 10 नवंबर को इनाम वितरण एवं सेमिनार कार्यक्रम है। जिसमें उन्होंने उसे मुख्य अतिथि बनाया। डॉ. सुरक्षा बंसल कार्यक्रम में शामिल हुईं। रचना वर्मा और उसके पति अतुल सक्सेना ने बताया कि आरपीसी इंग्लैंड की कंपनी है, जो 1974 से लगातार फिल्म प्रोडक्शन एवं प्रमोशन के कार्य में लगी है। इसी वर्ष इसने देश में पंजीकरण कराकर अपना कार्य शुरू किया है। यह कंपनी लोगों से जमानत राशि एक वर्ष के लिए जमा कराकर उन्हें प्रतिदिन कुछ मूवी के क्लिप्स को देखकर सबमिट करने पर प्रोत्साहन के रूप में मोटी धनराशि उपलब्ध कराती है। पीड़ितों ने बताया कि वो उनके झांसे में आए गए। आरोपियों ने धोखाधड़ी करके विभिन्न खातों में पहले 2 करोड़ 47 लाख 56 हजार चार सौ रुपये और बाद में दूसरे खाते में 60 लाख रुपये जमा कराए। इसके बाद आरोपियों ने धनराशि वापस देने से इन्कार कर दिया। अब उनके फोन भी बंद है। इसी तर्ज पर जागृति विहार सेक्टर दो निवासी डॉ. अतुल गुप्ता से साथ भी अतुल सक्सेना उसकी पत्नी रचना वर्मा, बेटियों अदिति सोनी व यशस्वी ने 49 लाख 16 हजार आठ सौ रुपये की ठगी है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *