शोकसभा में डॉ डीके पाल श्रद्धा सुमन,
डॉ डीके पाल की शोकसभा में पहुंचे शिक्षाविद, सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक नेता
मेरठ /र! वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ डी के पाल की शोक सभा देवी अहिल्याबाई इंटर कॉलेज लिसाड़ी मेरठ के प्रांगण में आयोजित हुई!
शोक सभा में भारी संख्या में उपस्थित जनों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि डॉक्टर डी के पाल अनेको सामाजिक, शैक्षिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़कर अग्रणी भूमिका का निर्वहन करते थे! तरु शक्ति पत्रिका व पाल क्षत्रिय समाचार पत्रिका के संपादक होने के साथ साथ पर्यावरण वृक्षारोपण के क्षेत्र में जागरूकता लाने का कार्य करते थे! कल्याण करोति, भारत तिब्बत सहयोग मंच, शेफर्ड इंडिया इंटरनेशनल, पाल महासभा, भारतीय दलित विकास संस्थान, रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला विज्ञान क्लब, इलेक्ट्रो होम्योपैथिक डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन इंडिया, उत्तर प्रदेश वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षक संघ,ग्राम विकास समिति आदि अनेको संस्थाओं के पदाधिकारी रहे!
उपस्थित जनों ने कहा कि मिलनसार कर्मठ व जुझारू डॉक्टर डी जे पाल की क्षति संपूर्ण समाज के लिए महान क्षति है जिसे पूरा करना संभव नहीं है!
इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, शिक्षक एमएलसी श्री चंद शर्मा, पूर्व विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री संजीव सिक्का, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, पूर्व मंत्री अजीत पाल गाजियाबाद, ब्रह्म प्रकाश पाल गौतम बुद्ध, मजिस्ट्रेट विक्रम सिंह, आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक ईश्वर दयाल, डॉ चरण सिंह लिसाड़ी, हरवीर सिंह पाल, जयपाल सिंह पाल, राकेश शर्मा, विपिन जिंदल, मीरा सिंह पाल, डॉक्टर वकुल रस्तोगी, कुसुम लता आजमगढ़, प्रधान सुरेंद्र पाल, रूपेश पाल आदि हजारों लोग उपस्थित रहे/