शोषित क्रांति दल की धरने की चेतावनी

शोषित क्रांति दल की धरने की चेतावनी
Share

शोषित क्रांति दल की धरने की चेतावनी, शोषित क्रांति दल ने एआरपी प्रदीप कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अब हापुड़ डीएम कार्यालय पर धरने की चेतावनी दी है।  संगठन के महानगर प्रभारी वरूण कुमार ने कहा कि सिंभावली ब्लॉक में कार्यरत एआरपी प्रदीप कुमार ने उच्च प्राथमिक विद्यालय सरूरपुर में बच्चों की पढ़ाई बाधित कर अपना जन्मदिन मना कर निजी कार्यक्रम आयोजित किया  जो “निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा केंद्रीय कानून एवं “सर्व शिक्षा अभियान” (‘सब पढ़े सब पढ़े’) निपुण भारत एक लक्ष्य तथा शिक्षक आचरण नियमावली” का घोर उल्लंघन किया है।  शोषित क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत जी इस प्रकरण में  6 सितंबर  से विभिन्न माध्यमों से आप सहित सीडीओ व बीएसए रितु तोमर से एआरपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर लगातार शिकायत भी की है। इसी क्रम में 11 सितंबर  को शोषित क्रांति दल के कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत  के नेतृत्व में विकास भवन में विरोध प्रदर्शन कर सीडीओ श्रीमति प्रेरणा सिंह को संबोधित ज्ञापन एई डीआरडीए विकास भवन  लाखन सिंह को सौंपा था, जिस पर तवरित कार्यवाही करते हुए सीडीओ श्रीमती प्रेरणा सिंह  ने बीएसए रितु तोमर  को पत्र लिखकर स्पष्ट निर्देश दिए थे कि निष्पक्ष जांच कर उक्त एआरपी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए शोषित क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत   को अवगत कराते हुए निस्तारण आख्या तीन दिनों के भीतर सीडीओ ऑफिस को भेजना सुनिश्चित करें,  परंतु बड़े खेद के साथ अवगत कराना पड़ रहा है कि बीएसए रितु तोमर इस प्रकरण में जानबूझकर अपने कर्तव्यों की उपेक्षा कर रही हैं तथा अभी तक उक्त एआरपी प्रदीप कुमार के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है! जो कि निंदनीय है। अतः शोषित क्रांति दल ने निर्णय लिया है कि स्कूली बच्चों की पढ़ाई को बाधित कर तथा उनकी सुरक्षा से खिलवाड़ कर अपना जन्मदिन मानने वाले एआरपी प्रदीप कुमार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर शोषित क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत जी के नेतृत्व में  23 सितंबर  अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *