डा. वाजपेयी को झारखंड का प्रभार, मेरठ। भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व ने संगठनात्मक फेरबदल करते हुए राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को झारखंड व सांसद विजय पाल तोमर को नागालैंड का प्रभार सौंपा है। इनके अलावा उत्तर पूर्व प्रदेश का संयोजक एमपी संवित पात्रा व सह संयोजक वी मुरलीघरन को बनाया गया है। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यख जेपी नड्डा के निर्देशों का हवाला देते हुए सूची जारी की है। सूची में रघुनाथ कुलकर्णी अंडमान निकाबार प्रभारी, अशोक सिंहल विधायक अरुणाचल प्रदेश, विनोद तवाडे बिहार व दीपक प्रकाश एमपी सह प्रभारी, नितिन नवीन छत्तीसगढ़ प्रभारी, दुष्यंत पटेल दादरा नगर हवेली व दीप प्रभारी, आशीष सूद गोवा प्रभारी, सतीष पूनिया हरियाणा प्रभारी व सुरेन्द्र सिंह नागर एमपी सह प्रभारी, श्रीकांत शर्मा विधायक हिमाचल प्रदेश प्रभारी व संजय टंडन सह प्रभारी, तरूण चुघ प्रभारी जम्मू कश्मीर व आशीष सूद सह प्रभारी, डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी एमपी प्रभारी झारखंड़, राधा मोहन दास एमपी प्रभारी कर्नाटक व सुधाकर रेड्डी सह प्रभारी, प्रकाश जावडेकर केरल प्रभारी व अपराजिता सारंगी सह प्रभारी, तरूण चुघ लद्दाख प्रभारी, एमएलसी डा. महेंद्र सिंह मध्य प्रदेश प्रभारी व सतीश उपाध्याय सह प्रभारी, डा. अजीत गोपछडेÞ मणिपुर, अनिल एंटनी मेघालय, देवेश कुमार एलएलसी मिजोरम, अनिल एंटनी नागालैंड, मेरठ के विजय पाल तोमर एमपी ओडिसा व लता विधायक सहप्रभारी, निर्मल कुमार खुराना पांडुचेरी, विजय भाई रूपानी पंजाब व सह प्रभारी नारिंदर सिंह, डा. दिलीप जायसवाल सिक्कम, दुष्यंत कुमार गौतम उत्तराखंड व सह प्रभारी रेखा वर्मा, उत्तर पूर्व प्रदेश संयोजक संवित पात्रा व सह संयोजक वी मुरलीधरन।