रमजान के जुम्मे को दुल्हैडी चुनौती

रमजान के जुम्मे को दुल्हैडी चुनौती
Share

रमजान के जुम्मे को दुल्हैडी चुनौती,

New Delhi/Lucknow/मेरठ/ मेरठ। एक तो रमजान का महीना और फिर जुम्मे के दिन दुल्हैडी का पड़ जाना पुलिस प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। होली दहन 13 मार्च और 14 मार्च यानि अगले दिन रंग पंचमी यानि दुल्हैड़ी ने कानून व्यवस्था संभालने वाले अफसरों की चिंता बढ़ा दी है।
जो कुछ घटनाक्रम चल रहा है उसके मद्देनजर सिस्टम को संभालने वाले खासतौर से कानून व्यवस्था को संभालने वाले पुलिस के आला अफसरों के लिए यह किसी चुनौती से कम नहीं है। डीजीपी धु्रवकांत ठाकुर ने इसको लेकर अपने मातहत पुलिस के आला अफसरों से हालात को लेकर चर्चा की है। पुलिस का प्रयास है कि दुल्हैडी का रंग खेला जाए और नमाम में किसी प्रकार की बाधा सरीखी भी कोई बात ना हो, इसी के चलते कोशिशें की जा रही हैं। होली का त्यौहार 15 मार्च को पड़ रहा है। अगले रोज 16 मार्च को रंग खिलेगा यानि दुल्हैडी है। हालांकि मेरठ के दामन पर जो कभी दंगे का दाग हुआ करता था वो अरसे पहले धुल चुका है। लेकिन इन दिनों जो माहौल है उसके चलते इतना तो कहा जा सकता है कि भले ही शांति नजर आती हो, लेकिन दिलों में टीस है इससे कोई इंकार नहीं कर सकता है। बीती कुछ घटनाओं के इतर भी संभल प्रकरण के लेकर कुछ ना कुछ नाराजगी जरूर है और कुंभ के शानदार आयोजन के बाद इस बार उत्साह से पूरी तरह से लवरेज नजर आते हैं। इसका नजारा इस बार शिवरात्री पर दिखाई दिया, जब काली पलटन मंदिर पर अनुमान से बहुत ज्यादा श्रद्धालु जलाभिषेक को पहुंचे। इन्हीं तमाम बातों के निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। यहां यह भी याद रहे कि बीते साल ईद के मौके पर सड़क पर नमाज को लेकर जो मुकदमें रेलवे रोड थाने में दायर किए गए थे उनको लेकर भी तलखी है। और बीते सप्ताह पुलिस कुछ उन लोगों के घर जा पहुंची थी जिनके चेहरे वीडियो में पहचाने गए थे। हालांकि इन सब बातों के बाद भी अफसरों बीच का रास्ता निकाल लेने मसलन रंगी पंचमी और जुम्मा की नमाज दोनों हो जाएग इसके लेकर आशावान हैं।
इन इलाकों पर रहेगा खास फोकस
वैसे तो पुलिस की जिम्मेदारी पूरे जिला का कानून व्यवस्था संभलने की है, लेकिन दुल्हैडी की यदि बात करें तो खास फोकस मिश्रित आबादी वाले इलाकों पर रहेगा। जिन थाना क्षेत्रों में सावधानी बरते जाने की बात कही जा रही है उनमें कोतवाली, देहलीगेट, ब्रह्मपुरी, लिसाड़ीगेट, नौचंदी, टीपीनगर, कंकरखेड़ा सरीखे शहर के प्रमुख थाने माने जा रहे हैं।
@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *