माधवकुंज पहुंचे वीके सिंह

माधवकुंज पहुंचे वीके सिंह
Share

माधवकुंज पहुंचे वीके सिंह, केंद्रीय परिवहन मंत्री जन वीके सिंह शनिवार को शताब्दी नगर स्थित माधवकुंज पहुंचे। यहां  भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ के 50 वें स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित अधिवेशन के वह मुख्य अतिथि रहे। इस मौके पर उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि अगर देश में आम आदमी पार्टी की सरकार होती तो श्रीलंका से खराब हालत हमारे देश की होती। कार्यक्रम में परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने मजदूर महासंघ के उत्थान के लिए कार्य करने की बात कही। साथ ही बेहतर करने के लिए सुझाव देने का आग्रह भी किया। भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ के अधिवेशन में केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह ने कहा कि मजदूर महासंघ देश के विकास के लिए काफी कुछ कर रहा है। ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार भी महासंघ के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेगी। अपने संबोधन में केंद्रीय राज्य मंत्री ने मजदूरों के लिए चलाई जा रही की योजनाओं का भी जिक्र किया। मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. वीके सिंह ने कहा कि वर्तमान में जिस तरह के हालात श्रीलंका के हैं, वैसे ही हालत भारत की भी होती, अगर देश में आम आदमी पार्टी की सरकार होती। क्योंकि आम आदमी पार्टी ने सत्ता पाने के लिए संसाधनों का दुरुपयोग कर तमाम तरह के बड़े वादे जनता से किए और छूट प्रदान कर दी। जबकि देश को चलाने के लिए यह सब नहीं होना चाहिए था। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब की हालत भी ठीक नहीं है और वहां भी आम आदमी पार्टी की सरकार है। ऐसे ही परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि परिवहन से जुड़े कर्मचारियों के हित के लिए कई तरह के नियमों में बदलाव कर लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। चालक व परिचालकों को वर्दी के साथ जूते भी प्रदान किए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि सुधार के लिए सुझाव समय-समय पर उपलब्ध कराता रहे ताकि हित के लिए सुझाव पर अमल किया जा सके। अधिवेशन में महासंघ के पदाधिकारियों ने अपनी तमाम समस्याओं को भी मंत्रियों के समक्ष रख कर निदान कराने की मांग की। अधिवेशन में देश के 17 राज्यों के महा संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने भागीदारी की।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *