फायरिंग से बाईपास पर हड़कंप, मेरठ के कंकरखेड़ा बाईपास पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक ढावा में अचानक फायरिंग शुरू हो गयी। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक से पूछताछ की। साथ ही सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली-देहरादून हाईवे पर लड्डू गोपाल नाम से रेस्टोरेंट है। रेस्टोरेंट पर तीन युवक खाना खा रहे थे। तभी आधा दर्जन युवक बाइकों पर सवार होकर रेस्टोरेंट पहुंचे और खाना खा रहे तीनों युवकों पर टूट पड़े। लाठी-डंडों से हमला कर तीनों युवकों की बुरी तरीके से पिटाई कर दी। इस दौरान पीड़ित युवक जान बचाकर भागने लगे तो आरोपियों ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर पिस्टल और तमंचों से ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। पीड़ित युवकों ने अपनी गाड़ी में बैठकर आरोपियों से जान बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने अपनी मोटरसाइकिल से युवकों का पीछा करना शुरू कर दिया। हाईवे पर जमकर उत्पात मचाया। आरोपी खुलेआम हाथों में हथियार लेकर पीड़ित युवकों के पीछे बाइक दौड़ाने लगे। घटना से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। मामले की जानकारी मिलने पर कंकरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान रेस्टोरेंट के मालिक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार, सभी आरोपी नकाबपोश थे और सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। वहीं थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि दो पक्षों का विवाद चल रहा था। जिसमें समझौते को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। कैमरों की डीवीआर कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।