एसटीएफ ने और तीन दबोचे

एसटीएफ ने और तीन दबोचे
Share

एसटीएफ ने और तीन दबोचे, एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने एक सूचना पर बुधवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मवाना स्टैंड ने साल्वर गैंग के तीन और बदमाश दबोचे हैं। इन्हें मिलाकर अब तक कुछ पांच को गिरफ्तार किया जा चुका है। दबोचे गए बदमाशों में उधम सिंह पुत्र सुखपाल सिंह निवासी ग्राम मोहम्मदपुर चकबंदी आबाद थाना सरधना, उधम सिंह का भाई संदीप व मनोज पुत्र जय प्रकाश निवासी कपसाड थाना सरधना शामिल हैं। इससे एक दिन पहले मंगलवार को दो अन्य बदमाश जिनमें देवेन्द्र सिंह निवासी मकसूदपुर थाना स्योहारा जनपद बिजनौर व सतेन्द्र पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी डोकडाचक थाना सिलाओ नालंदा बिहार शामिल हैं। दरअसल  एसटीएफ यूनिट को ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा में सॉल्वर गैंग द्वारा नकल कराने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद एसटीएफ मेरठ यूनिट ने एक टीम का गठन किया और मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर जाल बिछा कर दो सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने आरोपियों के पास से एडमिट कार्ड सहित अन्य कागजात बरामद कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया। मेरठ STF यूनिट को मंगलवार मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सॉल्वर गैंग ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा 2023 की परीक्षा में अपने साथियों को बैठाकर पेपर को सॉल्व कराया जा रहा है। इस दौरान मुखबिर ने बताया कि कुछ सदस्य ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मुरादनगर तिराहे के पास खड़े हैं और अपने साथियों के आने का इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलने पर STF के अधिकारियों ने एक टीम का गठन किया और मुरादनगर पहुंची। इस दोरान STF ने ऑर्डिनेंस तिराहा पर मौजूद मुरादनगर पुलिस को भी मामले की जानकारी दी। जिसके बाद STF और पुलिस ने ऑर्डिनेंस तिराहे के पास खड़ी एक वैगनआर कार के पास खड़े युवक को पूछताछ के लिए रोका तो आरोपी भागने का प्रयास करने लगा, तभी एसटीएफ की टीम ने आरोपी को दबोच लिया। डमिट कार्ड सहित अन्य कागजात बरामद
गिरफ्तार किए गए सत्येंद्र ने बताया कि पटना के रहने वाले सचिन और राहुल ने 20 हजार देने की बात की थी। उसे गाजियाबाद के देवेंद्र के पास भेजा था। देवेंद्र ही किसी की परीक्षा में उसे बैठाकर परीक्षा दिलाने वाला था। आरोपी को साथ लेकर पुलिस ने देवेंद्र को भी गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से एडमिट कार्ड सहित अन्य कागजात बरामद किए हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *