करीब ढाई हजार पर एफआईआर

करीब ढाई हजार पर एफआईआर
Share

करीब ढाई हजार पर एफआईआर,  -अभियान के दौरान 2,189.31 लाख की बकाया वसूली-
मेरठ में  बिजली विभाग द्वारा विद्युत चोरी के विरुद्ध छापेमारी जारी है। डिस्कॉम के समस्त 14 जनपदों में अलग-अलग टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही है। एमडी ईशा दुहन ने बताया कि विद्युत चोरी के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान 7 जून से जारी है अब तक 9,687 छापे डाले गये जिनमें से 2,585 मामलों में विद्युत चोरी की एफआईआर दर्ज करायी गई है। 2,189.31 लाख की बकाया वसूली की गयी, 1,01,826 यूनिट स्टोर रीडिंग पकड़ी गई, 19,673 किलोवाट लोड बढ़ाया गया। अभियान में 2,318 नए कनेक्शन जारी किए गए हैं।
एमडी ने बताया कि विभाग द्वारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा व विद्युत चोरी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
सात दिन में कनेक्शन
एमडी ईशा दुहन ने जानकारी दी कि आवेदन के सात दिनों के भीतर उपभोक्तों को घर बैठे कनेक्शन दिया जाएगा। इसके अलावा उपभोक्ता भार वृद्धि, नाम परिवर्तन, मोबाईल नम्बर परिवर्तन, पता परिवर्तन आदि की सुविधा वेबसाइट के कन्ज्यूमर कार्नर में जाकर आॅन लाईन सर्विस रिकवेस्ट डाल सकते हैं। वेबसाइट के माध्यम से कनेक्शन धारकों को नाम परिवर्तन, पता परिवर्तन, भार वृद्धि परिवर्तन, मोबाईल नम्बर परिवर्तन आदि संशोधन की सुविधा का लाभ बिना कार्यालय जाकर उठा सकतें हैं।
समय से जमा कराएं बिल
एमडी पीवीवीएनएल ने उपभोक्ताओं से अपील है कि अपने विद्युत बिलो का नियमित रूप से भुगतान करें उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा कराने की सुविधा हेतु समस्त 14 जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत कैम्प लगाये जा रहे हैं। उपभोक्ता आसानी से अपने बिजली बिल कैम्पों में जमा कर सकते हैं।
किसान मुफ्त बिजली की सुविधा एवं पुराने बकाये पर सरचार्ज पर भारी छूट का लाभ प्राप्त करने की सुविधा 30 जून को समाप्त हो रही है। उपभोक्ता आज ही पंजीकरण कराकर, मुफ्त बिजली योजना से लाभान्वित हो सकते हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *