फ्लाप शो बताया विधायक का अनशन, आईएमए ने राजनीतिक से प्रेरित बताया अनशन, न्यूटिमा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सपा विधायक अतुल प्रधान के अनशन को मेरठ के चिकित्सकों ने फ्लाप शो बताया। वहीं दूसरी ओर अनशन से सपा के मेरठी नेता पहले ही दिन से दूरी बनाकर चल रहे थे। मेरठ। आईएमए ने विधायक अतुल प्रधान के धरने का मकसद विशुद्ध रूप से राजनीति बताया। इसी वजह से सपा के तमाम बड़े स्थानीय नेताओं ने अतुल प्रधान के धरना स्थल से दूरी बनाकर रखी। धरने के दौरान विधायक लगातार नारियल पानी का सेवन करते रहे। इसको आमरण अनशन नहीं कहा जा सकता।प् शहर की जनता भी इसकी हकीकत अच्छी तरह से समझ गयी। उन्होंने कहा कि महापंचायत में जो कुछ भी चिकित्सकों को कहा गया आईएमए उसकी कठोर भर्तस्ना करती है। आईएमए के अध्यक्ष डा. संदीप जैन ग्रीवेंस कमेटी के चेयरमैन डा. जेबी चिकारा व सचिव डा.तरूण गुप्ता ने संयुक्त बयान में कहा है कि अनशन पूरी तरह से विफल रहा। सरकार द्वारा तय किए गए मानकों के अनुरूप ही डाक्टर्स प्रैक्टिस करते हैं। जहां तक दवाओं के रेट का संबंध हैं तो उनको तय करने का अधिकार डाक्टरों के हाथ में नहीं।