सलमान-शाकिर के शूटरों में गैंगवार

सलमान-शाकिर के शूटरों में गैंगवार
Share

सलमान-शाकिर के शूटरों में गैंगवार, बेहद शातिर माने जाने वाले सलमान व शारिक गैंग के गुर्गों में गैंगवार की आशंका जतायी जा रही है। दरअसल तीन दिन पहले अरशद की हत्या ने इसकी पटकथा लिख दी गई बतायी जाती है। हालांकि अरशद की हत्या के बाद पुलिस ताबडतोड दबिशें डाल रही है। लेकिन इलाके में चर्चा है कि सलामान व शाकिर के शूटरो की भिड.त तय है। उल्लेखनीय है कि मेरठ के  शातिर व  कुख्यात सलमान व शारिक गैंग में गैंगवार छिड़ गयी है। शारिक गैंग के शूटरों ने सलमान गिरोह के बताए जा रहे एक शख्स जिस पर पहले से कई मुकदमें दर्ज हैं, की मंगलवार की रात को लोहिया नगर के जुर्रान फाटक के समीप एक स्वीमिंग पुल में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक अपने बच्चों के साथ स्कूटी से स्वीमिंग पुल पर नहाने पहुंचा था। हत्या की यह वारदात सीसीटीव में कैद हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार नौचंदी थाना के जैदीफार्म निवासी अरशद पुत्र अमीर रात को अपने तीन बेटों उमर फारूख, फुलसुम व आयत को स्कूटी से लेकर नूरनगर स्थित स्वीमिंग पुल पर नहाने पहुंचा था। उसके तीनों बच्चे नहा रहे थे। अरशद पूल से बाहर खड़ा था। बताया जाता है कि उसी दौरान पांच हमलावर वहां पहुंचे जिनको शारिक गिरोह का शूटर बताया जा रहा है। उन्होंने अरशद को घेर लिया। उसने वहां से भागने का भी प्रयास किया, लेकिन हमलावारों ने उसे कोई मौका नहीं दिया और सिर से सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही अरशद फर्श पर गिर गया। हत्या की वारदात अंजाम देकर शूटर वहां से फरार हो गए। पूरी घटना पूल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी है। इसके अलावा मृतक के बेटे आयत ने भी अपने पिता का कत्ल होते हुए देखा है। हत्या का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुरानी रंजिश में ऐलानिया हत्या
बताया जाता है कि हत्या पुरानी के चलते ही अरशद का ऐलानिया कत्ल किया गया है। आरोप है कि जिन्होंने हत्या की है उन्होंने चार दिन पहले हत्या का एलान कर दिया था। बताया जाता है कि जिन्होंने हत्या की है उनमें शामिल बताए जा रहे बिलाल पुत्र इमरान के भाई दाऊद को मृतक अरशद ने कुछ दिन पहले दुकान में बंद करके मारा था जिससे बिलाल रंजिश रखता था। इसी रंजिश को लेकर बिलाल ने आज रात जुरानपुर फाटक के पास मौजूद स्विमिंग पूल में अरशद के गोली मारकर अरशद को मौत के घाट उतार दिया अरशद कपड़े का काम करता था अरशद की हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम बज गया मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी बिलाल की तलाश शुरू कर दी है। मृतक के पिता अमीर अहमद ने हत्या की तहरीर दी है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *