गरीब बिटिया की शादी में सहयोग, हापुड़ के अलीपुर निवासी एक गरीब बिटिया की शादी में आ रही बाधा को दूर करते हुए सामाजिक संस्कारों से जुड़े कुछ लोगों ने हाथ बढ़ाया और मदद की। यहां बात की जा रही है मेरठ के समीप अलीपुर निवासी एक बिटिया की परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं की जवान बेटी के हाथ पीले कर सकते। इसकी जानकारी गरीबों के लिए अन्नपूर्णा रसोई का संचालन करने वालीं रोटरी क्लब की अध्यक्ष राहुल पायल जैन को जब तो उन्होंने इस बिटिया की शादी में मदद की ठान ली। उन्होंने अपने सर्किल या कहें करीबियों जो सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहते हैं जिनमें कैंट बोर्ड वार्ड संख्या चार से पत्रकार जो पूर्व में कैंट बोर्ड का चुनाव भी लड़ चुके हैं गौरव गोयल, पूजा अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, संजीव मित्तल, ललित गुप्ता सरीखे लोगों से संपर्क किया। मामला गरीब की बिटिया की शादी का था तो सभी सहर्ष मदद व सहयोग को तैयार हो गए। बस फिर क्या था बिटिया की शादी में आ रही अड़चन दूर हो गई। सोमवार को ईव्ज चौराहा स्थित सुधांशु जी महाराज रत्न केंद्र पर बिटिया की शादी में जो भी सामान खासतौर से दावत आदि का जो भी सामान होना चाहिए वह सभी परिजनों को सौपा गया। इसके अलावा 51 हजार रुपए का चैक भी बिटिया के परिजनों को सौंपा गया। इस मौके पर सबसे अच्छी बात यह रही कि संयुक्त व्यापार संघ निर्वाचन के अध्यक्ष नवीन गुप्ता भी वहां मौजूद थे। नवीन गुप्ता ऐसे मदद के कामो में हमेशा ही आगे रहते हैं। पत्रकार गौरव गोयल भी मदद में पीछे नहीं रहे। अन्य का भी सहयोेग किसी से छिपा नहीं है। जब यह रकम बिटिया के परिजनों को सौंपी गयी तो मदद करने वालों के चेहरे आत्म संतोष से खिले हुए थे। वहीं दूसरी ओर इस बिटिया के परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं था। उनकी खुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके पास आभार जताने के लिए शब्द तक कम पड़ रहे थे। लेकिन चेहरे पर भाव पढ़े जा सकते थे।