उपहार में दिए सौ गमले,
मेरठ। इंडियन डेंटल एसोसिएशन मेरठ ब्रांच ने आईएमए को फूलों के सौ गमले उपहार स्वरूप दिए गए। इस अवसर पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ पीयूष जैन सचिव डॉ पुनीत कंसल प्रदेश शाखा के प्रतिनिधि डॉक्टर हिमांशु मिश्रा डॉक्टर विवेक रस्तोगी व डॉ अक्षी कंसल आदि उपस्थित थे। नए साल के उपलक्ष्य में ये दिए गए।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मेरठ की ओर से अध्यक्ष डॉ अनुपम सिरोही सचिव डॉ सुमित उपाध्याय व डॉक्टर मनीष आदि ने इंडियन डेंटल एसोसिएशन मेरठ शाखा द्वारा दिए गए उपहार स्वरूप 100 फूलों के गमलों को आई एम ए हॉल मेरठ में प्राप्त किया। दोनों संगठनों ने साल 2025 में होने वाले सभी कार्यक्रमों को साथ-साथ मिलकर क्रियान्वित करने का निर्णय लिया।