ग्लोबल कनेक्ट की मासिक बैठक, ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था ने मासिक बैठक सिविल अकादमी , बच्चा पार्क मेरठ पर आयोजित की । बैठक में संस्था के आगे आने होने कार्यक्रमों पर चर्चा की गई । संस्था के उपसचिव अक्षय सिंह ने बताया कि अगले महीने संस्था की तरफ से एक बास्केट बॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी उसके बाद कुछ और खेल एवम पर्यावरण से जुड़े हुए कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । संस्था से कुछ नए सदस्यों को जोड़ा गया । शिक्षाविद कंवलजीत सिंह ने अगले होने वाले कार्यक्रमों के लिए अपने सुझाव दिए और संस्था का एक सालाना कैलेंडर जारी करने की भी बात रखी । पर्यावरण के लिए हमेशा सक्रिय रहते हुए सदस्यों ने संस्था द्वारा लगाए गए उन पौधों की देखभाल के लिए जहां जरूरत है वहां ट्री गार्ड की व्यवस्था करने की भी चर्चा की । अंत में संस्था के सदस्यों ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में माँ भारती की सुरक्षा में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को नमन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। आज की बैठक में संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह , उपाध्यक्ष विपुल सिंघल , उपसचिव अक्षय सिंह , कँवलजीत सिंह , एस.के.शर्मा , बबिता सोम , संगीता सिंह , संतोष पंडित , अफाक , पूजा राजपूत , उदित सिंह , पूजा सिंह आदि उपस्थित रहे ।