गौरक्षा को हिंदू स्वाभिमान की हुंकार, हिंदू स्वाभिमान संस्था Amit Bhardwaj: हिंदू स्वाभिमान संस्था की एक बैठक गुरूवार को मलियाना फाटक पुल मेरठ राष्ट्र स्वर्ण वाहिनी कार्यालय पर आयोजित की गयी। इसमें उत्तर प्रदेश में बढ़ रही गौ हत्या मैं प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से शामिल भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के विषय में जल्द ही एक विशाल धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गयी। हिंदू स्वाभिमान संस्था Amit Bhardwaj: ने संस्थान के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों को साथ लेकर राष्ट्रीय स्वर्ण वाहिनी के अध्यक्ष पंडित गोपाल शर्मा तथा जीवनदान फाउंडेशन के संस्थापक सोनू शर्मा से मुलाकात की तथा गौ हत्या के विषय पर चर्चा की जिसमें दोनों संस्था के पदाधिकारियों ने पूर्ण सहयोग एवं समर्थन देने का वादा किया है हिंदू स्वाभिमान के जिला अध्यक्ष विरेंद्र गुप्ता ने कहा है कि आगामी 21 मई 2022 को कमिश्नरी पार्क में राष्ट्र विरोधी ताकतों एवं गौ हत्यारों के समूल नाश के लिए मां बगलामुखी के एक यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनपद मेरठ के सभी मठ और मंदिरों के पुजारियों से संपर्क करके उस दिन आने के लिए आग्रह किया जाएगा तथा सभी अखाड़ा अखाड़ा के महामंडलेश्वर से भेंट करके उन्हें सादर आमंत्रित किया जाएगा। कुछ भ्रष्ट पुलिस कर्मियों तथा धन के लालची नेताओं के द्वारा जनपद मेरठ में गोकशी चरम सीमा पर है इसे किसी भी मूल्य पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जब तक ऐसे भ्रष्ट पुलिसकर्मी कुर्सियों पर जमे बैठे हैं तब तक कब हत्यारों पाना मुश्किल कार्य दिखाई दे रहा है इसलिए अब शत्रु नाश नी पीतांबरा मां बगलामुखी की शरण में हिंदू स्वाभिमान संस्था व समस्त हिंदू समाज जाकर मां से प्रार्थना करेगा कि राष्ट्र विरोधी ताकतों तथा गौ हत्यारों तथा उन्हें संरक्षण देने वाले प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से चाहे कोई भी हो उनके समूल नासके लिए मां से प्रार्थना की जाएगी। अमित भारद्वाज ने कहा कि उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन गौ माता की रक्षा के लिए वह किसी भी तरह के प्रेशर में आने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि गौ माता की रक्षा के लिए हिन्दू समाज एकजुट है। लाखाें लोगों का समर्थन गौरक्षा के लिए उन्हें मिल रहा है।