गोवंश हत्यारोपी को बचाने का आरोप,

गोवंश हत्यारोपी को बचाने का आरोप, मेरठ की  हिन्दू स्वाभिमान संस्था ने पुलिस पर गोवंश का अपहरण कर उसकी हत्या के आरोपी को बचाने के लिए
Share

गोवंश हत्यारोपी को बचाने का आरोप, मेरठ की  हिन्दू स्वाभिमान संस्था ने पुलिस पर गोवंश का अपहरण कर उसकी हत्या के आरोपी को बचाने के लिए धाराओं में हेरफेर करने के आरोप लगाए हैं। हिन्दू स्वाभिमान संस्थान के अध्यक्ष पंड़ित भारद्वाज ने गुरूवार को सिविल लाइन पर ओपन प्रेस वार्ता की। इस मौके पर पंड़ित अमित भारद्वाज के अलावा संस्था के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि आठ माह पूर्व सरधना क्षेत्र में एक नंदी बैल का रईस कुरैशी नाम के शख्स से हत्या कर दी। इसकी शिकायत किए जाने के बावजूद पुलिस ने चंद्रकेश शर्मा नाम के एक व्यक्ति के प्रेशर के चलते बजाए कार्रवाई के वहीं मामले को खत्म कर दिया गया। पुलिस की कारगुजारी की शिकायत आला अफसरों से की गयी। उन्होंने जांच को थाना सरधना भेज दिया, लेकिन वहां पर पूरे मामले में लीपापोती कर दी गयी। दरअसल चंद्रकेश शर्मा को भाजपा के बड़े नेताओं का वरदहस्त हासिल है, जिसकी वजह से इस मामले में आरोपियों को बचाने का काम किया गया।  इसकी शिकायत सीएम के आईजीआरएस पाेर्टल पर भी की गई, लेकिन यहां से अधिकारियों ने जांच को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया। पंड़ित अमित भारद्वाज का आरोप है कि घटना से हत्या व अपरहण की धाराएं हटा दी गयीं। इतना ही नहीं इस मामले को किसी अन्य मामले से जाेड़कर तोड़ मरोड़ दिया गया है। इसको लेकर गुरूवार को हिन्दू स्वाभिमान संस्था ने जोरदार प्रदर्शन भी किया। वहीं दूसरी ओर पंड़ित अमित भारद्वाज का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गलत रंग देते हुए इसको होली चौक प्रकरण से जोड़कर आईजीआरएस पर भी गलत जानकारी भेजी है। उन्होंने चंद्रकेश शर्मा व रईस कुरैशी पर उचित धाराओं में कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *