जीपीए ने लगाया योग शिविर

जीपीए ने लगाया योग शिविर
Share

जीपीए ने लगाया योग शिविर, गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने 21 जून मंगलवार को आज सुबह 6.30 बजे से 7.30 बजे तक विजय नगर के बी ब्लॉक स्थित पार्क में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया।  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संस्था के पदाधिकारी जसवीर रावत द्वारा योग की विभिन्न मुद्राओं के माध्य्म से योग कराया गया।  ॐ मंत्र के उच्चारण से सभी ने मन और मस्तिष्क में ऊर्जा का संचार महसूस किया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।  हम सभी जानते है की योग भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है,  जिसे सदियों से अनेको बीमारियों का उपचार करने के लिए किया जा रहा है। भारत के साथ ही आज पूरी दुनिया योग की ताकत को समझ रही है। योग के महत्व को समझते हुए देश और दुनियां में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वस्थ जीवन के के लिए योग करना बेहद जरूरी है। योग शरीर में ऊर्जा का संचार करता है और मन और मस्तिष्क को स्वस्थ रखता है। प्राणायाम, आसन, योग मुद्राएं करने से बॉडी में ऑक्सीजन का बेहतर संचार होता है। स्वस्थ जीवन के लिए योग करना बेहद जरूरी है योग करने का सबसे ज्यादा श्रेय हमारे देश के ऋृषि- मुनियों को जाता है। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की वजह ये हैं कि 21 जून उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन होता है। भारतीय परंपरा के मुताबिक, ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन होता है। सदियों से माना जाता है कि योग करने से लम्बी उम्र होती है।

ये रहे शिविर में मौजूद
योग शब्द की उत्पत्त‍ि संस्कृति के युज से हुई है, जिसका मतलब होता है आत्मा का सार्वभौमिक चेतना से मिलन। योग लगभग दस हजार साल से भी अधिक समय से अपनाया जा रहा है। इस मौके पर जसवीर रावत , सीमा त्यागी , कौशल ठाकुर , नरेश कसोना , मनोज शर्मा , विजय चौबे , अजित चौहान , सुरेश प्रजापति , राहुल गुप्ता ,धर्मेंद्र कुमार , मनोज वर्मा रामभूल और अनेको बच्चे मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *