दवा कारोबारियों ने भरी हुंकार

दवा कारोबारियों ने भरी हुंकार
Share

दवा कारोबारियों ने भरी हुंकार, ओसीडी यूपी की तीसरी ऑल इंडिया बैठक जो बनारस में चल रही है जो बातें हम ने मेरठ में ऑनलाइन के खिलाफ व डॉक्टर के क्लीनिक में दवा व्यापारियों की जो समस्याएं आ रही हैं उसके विषय पर आज वाराणसी की बैठक में यह बात रखी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे एस शिंदे जी का कहना है कि हम लोग इनसे संगठित होकर ही लड़ सकते हैं वह अपने रिटेलर भाइयों को ज्यादा से ज्यादा मार्जन व डिस्काउंट दे जिससे वह इन का मुकाबला कर सके वह साथ ही उन्होंने संगठित होकर 10 दुकानों की है दुकान चाहे रिटेलर हो या होलसेलर एक बड़ा ग्रुप बनाने की बात कही इसके अलावा हर हाल में इनसे लड़ने के लिए सबको संगठित होने के लिए कहा इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय शिंदे जी राष्ट्रीय महामंत्री राजीव सिंगल जी प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह चेयरमैन राणा चावला सहित विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्ष महामंत्री कोषाध्यक्ष सम्मिलित हुए मेरठ से महामंत्री रजनीश कौशल व संगठन मंत्री मनोज शर्मा ने बैठक में भाग लिया अगला सेशन इस बैठक का 24 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से होगा। रजनीश कौशल ने बताया कि आन लाइन के खिलाफ देश भर के दवा कारोबारियों ने मोर्चा खोल दिया है। सभी राज्यों के दवा कारोबारी इस काले आन लाइन कारोबार के खिलाफ हुंकार भर रहे हैं। सरकार को इस पर रोक लगानी ही होगी। यदि सरकार अब भी चुप रहे तो देश भर के दवा कारोबारी बर्बाद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसकी सबसे ज्यादा मार तो आम आदमी पर पड़ रही है। उसे पता नहीं कि जो दवाएं आन लाइन से मंगाई जा रही हैं वो असली भी हैं या नहीं। उनको कौन भेज रहा है। सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना होगा। यह लोगों की जिंदगी का मामला है। क्योंकि ये जिंदगी ना मिलेगी दोबारा। उन्होंने सरकार से मांग की कि तत्काल प्रभाव से दवाओं का आन लाइन कारोबार पूरे देश में बंद कर दिया जाए।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *