ग्राेइंग प्यूपल का वृक्षारोपण

Share

ग्राेइंग प्यूपल का वृक्षारोपण, अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के अवसर पर आज सामाजिक संस्था द ग्रोइंग पीपल तथा बीएनजी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा पृथ्वी दिवस पर पोस्टर भी बनाए गए। सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे। सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय ने कहा आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण देने के लिए बहुत जरूरी है कि लोग ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और साथ ही उनकी देखभाल भी करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव अग्रवाल ने कहा कि उनका विद्यालय बच्चों को स्वच्छता, जल संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। उन्होंने बताया उनके विद्यालय द्वारा अब तक हजारों पेड़ लगाए जा चुके हैं। ग्रोइंग पीपल की अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक और हर तरह के कचरे के ढेर हमारी धरती के लिए बहुत बड़ा खतरा है। सभी लोगों को कचरे को न्यूनतम स्तर पर लाने और ज्यादा से ज्यादा पेड़ों को लगाने का प्रयास करने होंगे। सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय ग्रोइंग पीपल के अध्यक्ष अदिति चंद्रा तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव अग्रवाल ने आम तथा अमरूद के पौधे लगाए । आज के वृक्षारोपण के कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चे विद्यालय में पौधे लेकर पहुंचे थे, जहां उन बच्चों के नाम पर ही पौधे लगाए गए। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वच्छता जल संरक्षण तथा पर्यावरण सुरक्षा के संदेश देते हुए पोस्टर भी बनाए गए। जिनकी सहायक नगर आयुक्त तथा कार्यक्रम में आये हुए सभी आगंतुकों द्वारा प्रशंसा की गयी। कार्यक्रम का संचालन मुक्ति मिनोचा द्वारा किया गया तथा किंडरगार्टन सेक्शन की संपूर्ण अध्यापिकाओं का का सहयोग रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *