ग्लोबल कनेक्ट व DFO का पौधारोपण

ग्लोबल कनेक्ट व DFO का पौधारोपण
Share

ग्लोबल कनेक्ट व DFO का पौधारोपण, पौधरोपण एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्लोबल सोशल कनेक्ट के तत्वाधान में जिला वन अधिकारी राजेश कुमार द्वारा मेरठ के यूनिवर्सल प्ले स्कूल , रुड़की रोड में किया गया। सभी अतिथि गणों का स्वागत तिलक लगा कर किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन पल्लवी सिंह ने किया । कार्यक्रम के प्रारंभ में नन्हे मुन्ने बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण पर अपनी प्रस्तुतियां दी और उन्होंने समाज को संदेश दिया कि हमें पॉलीबैग्स इस्तेमाल ना करके पेपर बैग अथवा कपड़े के थैलो का इस्तेमाल करना चाहिए । विद्यालय की चेयरमैन बबीता सिंह सोम जी ने कविताओं के माध्यम से पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया । देवराज सोम ने कहा कि पौधों की देखरेख करने से हमारे जीवन में बहुत ही सकारात्मक विचार प्रकट होते हैं तथा स्वास्थ्य अच्छा रहता है । मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार ने बच्चों को समझाया कि सभी को घर जाकर अपने मम्मी से कहना है कि हमें पॉलीबैग प्रयोग नहीं करना है, क्योंकि वह हमारे पर्यावरण के लिए बहुत नुकसानदायक होता है । गीता भटनागर ने खुद तैयार किये पौधे सभी बच्चों को वितरित किये तथा स्कूल को सौ पौधे दान किये । ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्षा ऋचा सिंह ने पर्यावरण को दूषित ना करने का संदेश दिया तथा सभी को अपने जन्मदिवस पर पौधा लगाकर उसको संरक्षित करने को कहा । ग्लोबल सोशल कनेक्ट के सचिव अभिषेक शर्मा ने बच्चों कभी पॉलीबैग का यूज नहीं करने की शपथ दिलाई । कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों व अध्यापकों के साथ मिलकर राजेश कुमार जिला वन अधिकारी जी ने पौधारोपण किया। इस मौके पर ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्षा ऋचा सिंह, पर्यावरण कोऑर्डिनेटर विपुल सिंघल, नीलम , अंजलि , अनामिका , वर्तिका , रश्मि आदि मौजूद रहे।

‍Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *