GTB पर कब्जे को घमासान

GTB पर कब्जे को घमासान
Share

GTB पर कब्जे को घमासान, GTB वेस्ट एंड रोड मेरठ  शिक्षा का मंदिर निहित स्वार्थों के लिए ट्रस्टियों के घमासान का अखाड़ा बनकर रह गया है। यहां बजाए नौनिहालों की शिक्षा के वहां पढ़ाने वाली टीचरों से शराब पीकर छेड़खानी जैसी हरकतें की जा रही हैं। यह आरोप हमारे नहीं बल्कि प्रदेश के पुलिस प्रमुख को भेजे पत्र में अमरजीत कौर पत्नी इंद्रजीत ने लगाए हैं। उन्होंने बताया कि उनका देवर देवर संजीत सिंह सालवान उसकी पत्नी मेहर व पुत्र अमन दीप सिंह भी उपरोक्त ट्रस्ट के ट्रस्टी रहे थे । संजीत सालवान का अनैतिक आचरण रहा है।अमरजीत कौर का आरोप है कि शराब के नशे होते हुए भी स्कूल आते रहे महिला शिक्षकों ओर स्टाफ़ के साथ अमर्यादित व्यवहार व  महिला अध्यापिकाओं से अश्लील व्यवहार करने की शिकायत प्रबंधकों से की की जाती रही है । संजीत का पुत्र अमन दीप भी स्टाफ़ के साथ छेड़खानी व गाली गलौच करता रहा था । उपरोक्त घटनाक्रम के कारण  29/1/22 की अंतिम सभा ट्रस्ट की बुला कर उपरोक्त तीनों सदस्यों को स्कूल की ट्रस्ट से विधिवत निलंबित कर दिया गया था । संजीत ने राजनीति प्रभाव का प्रयोग कर प्रार्थी व ट्रस्ट के अन्य सदस्यों के विरुद्ध निरर्थक बेबुनियाद आरोप लगा कर  सदर बाज़ार में दर्ज कराया है।  सदर बाज़ार पुलिस संजीत के प्रभाव में आकार प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार को गिरफ़्तार करने का प्रयास कर रही है।  संजीत व मेहर सालवान एवं अमन दीप सिंह प्रार्थी के परिवार को धमका कर पाँच करोड़ रुपये देने व ट्रस्ट में वापिस लेने का दबाव बना रहे है अन्यथा उपरोक्त मुक़दमे जेल भिजवाने की धमकी दे रहे है । सदर थाना पुलिस आये दिन प्रार्थी के निवास ओर संस्थान पर आकर हैरान परेशान कर रहे है। जबकि इस मामले को लेकर अदालत में वाद विचाराधीन हे।  एफ़॰आई॰आर॰ आधार हीन तथ्यों पर आधारित है उपरोक्त मुक़दमे की किसी उच्च अधिकारी से जाँच करा कर फ़ज़ी तथ्यों पर मुक़दमा लिखाने पुलिस को गुमराह करने व प्रार्थी को डरा धमका कर बदमाशों के बल पर पाँच करोड़ की जबरन रंगदारी माँगने का संज्ञान लेकर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही कराने का कष्ट करे। इस संबंध में सजीत सलवान से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी।

‍@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *