सुभारती में अंबेडकर जयंती का आयोजन, स्वामी विवेसुभारती विश्वविद्यालय में हुआ अम्बेडकर जयंती का आयोजनकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर की जयंती एवं सम्राट अशोक मोईरांग विजय दिवस तथा शहीद मेजर आसाराम त्यागी के बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन सुभारती दन्त विज्ञान संकाय, सम्राट अशोक सुभारती बौद्ध अध्ययन स्कूल एवं सुभारती लॉ कॉलिज में स्थापित डा. भीमराव अम्बेडकर शोध पीठ द्वारा किया गया।
सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के.थपलियाल, सुभारती लॉ कॉलिज के निदेशक व इलाहाबाद उच्च न्यायालय के भूतपूर्व न्यायाधीश श्री राजेश चन्द्रा, प्रतिकुलपति डा. अभय शंकरगौड़ा, लॉ कॉलिज के डीन प्रो. डा. वैभव गोयल भारतीय, डेन्टल कॉलिज के प्राचार्य डा. निखिल श्रीवास्तव, बौद्ध अध्ययन स्कूल के विभागाध्यक्ष भंते डा. चन्द्रकीर्ति ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के थपलियाल ने कहा कि आज का पावन दिन बाबा साहब के बताएं रास्तों पर चलकर उनके विचारों को आत्मसात करने का दिन है। उन्होंने कहा कि डा.भीमराव अम्बेडकर ने जाति विहीन समाज की स्थापना हेतु समाज को एकजुटता का संदेश दिया है और इसी प्रेरणा से सुभारती विश्वविद्यालय शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता के मार्ग पर चलकर विद्यार्थियों को ज्ञानवान बना रहा है।
उन्होंने मोईरांग विजय दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि 1944 में मणिपुर के मोईरांग को अंग्रेजों से आजाद कराना नेताजी सुभाष चंद्रबोस के अखण्ड भारत के सपने एवं राष्ट्र समर्पण भाव का उदाहरण है। उन्होंने मेजर आसाराम त्यागी के बलिदान को याद करते हुए कहा कि वर्ष 1965 के भारत-पाक युद्ध में उन्होंने जाट रेजिमेंट की अपनी बटालियन की तरफ से कारगर रणनीति, कुशल युद्ध कौशल व अदम्य साहस का परिचय देते हुए युद्ध भूमि में दुश्मनों के दांत खट्टे करने का काम बाखूबी किया था।
सुभारती लॉ कॉलिज के निदेशक व इलाहाबाद उच्च न्यायालय के भूतपूर्व न्यायाधीश श्री राजेश चन्द्रा, प्रतिकुलपति डा. अभय शंकरगौड़ा, लॉ कॉलिज के डीन प्रो. डा. वैभव गोयल भारतीय, डेन्टल कॉलिज के प्राचार्य डा. निखिल श्रीवास्तव, बौद्ध अध्ययन स्कूल के विभागाध्यक्ष भंते डा. चन्द्रकीर्ति ने बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर की जयंती एवं सम्राट अशोक मोईरांग विजय दिवस तथा शहीद मेजर आसाराम त्यागी के बलिदान को याद करते हुए महापुरूषों के बलिदान के रूबरू कराया।
कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान डेन्टल कॉलिज की छात्रा रिया शर्मा ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर लॉ कॉलिज की छात्रा कुमारी आकांक्षा एवं डेन्टल कॉलिज की छात्रा वैष्णवी चौधरी रही। तृतीय स्थान डेन्टल कॉलिज की छात्रा वानिया असद शेख एवं लॉ कॉलिज के छात्र श्रृषभ को मिला। वीडियो प्रस्तुतिकरण में डेन्टल कॉलिज की छात्रा अनुष्का भारद्वाज को प्रथम स्थान मिला।मंच का संचालन डा. सारिका त्यागी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डा.मनोज कुमार त्रिपाठी ने दिया। इस अवसर पर एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी के पर्यवेक्षक डा. आरपी सिंह डा. प्रेम चन्द्र, डा. सीमा शर्मा, डा. संचित प्रधान सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।