हरिद्वार में संतों से मिले योगी

हरिद्वार में संतों से मिले योगी
Share

हरिद्वार में संतों से मिले योगी, उत्त प्रदेश के मुख्यमंत्री उत्तराखंड के हरिद्वार में संतों से मिले। मेरठ के वेस्ट एंड रोड स्थित शनि शक्तिपीठधीश्वर महामंडलेश्वर महंत महेन्द्र दास से सीएम ने विशेष भेंट की। उन्हें शाल भेंट किया। सीएम योगी ने महामंडलेश्वर की कुशल क्षेम पूछी। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बृहस्पतिवार को अलकनंदा घाट के किनारे बने यूपी पर्यटन विभाग के नए होटल भागीरथी पर्यटक आवास का लोकार्पण करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर 300 से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी और पीएसी की दो कंपनी की तैनात की गई हैं।  अलकनंदा घाट पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से भागीरथी पर्यटक आवास का निर्माण कराया गया है। बृहस्पतिवार को इस भवन का लोकार्पण होना है। समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई संत मौजूद रहेंगे। इस दौरान यूपी टूरिज्म के पुराने होटल अलकनंदा को उत्तराखंड पर्यटन निगम के हवाले किया जाना है। पहाड़ी शैली से बनाए गए भागीरथी होटल में 100 कमरों में 12 वीआईपी और 88 लग्जरी रूम हैं।  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन व कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। सप्ताहभर से उत्तर प्रदेश के अधिकारी हरिद्वार में डेरा डाले हुए हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11.30 बजे भागीरथी होटल का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 2.15 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ ऋषिकुल महाविद्यालय में स्पर्श गंगा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सुरक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। रूट प्लान भी तैयार कर लिया गया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *