गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा की बैठक

गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा की बैठक
Share

गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा की बैठक,

मेरठ- 15- नवम्बर को आ रहे श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पुरब की तैयारियो को लेकर गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा-ककंर खेड़ा के सदस्यो की एक महत्वपूर्ण बैठक किशन सिंह छाबड़ा के निवास पर आयोजित कर श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाश पुरब पर होने वाले कार्यक्रमो पर विचार-विमर्श कियां गया!
उक्त अवसर पर श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पुरब पर होने वाले कार्यक्रमो की जानकरी देते हुए गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा-ककंर खेड़ा के प्रधान मनजीत सिंह कोछड़ ने बताया
5- नवम्बर से 12- नवम्बर तक गुरूद्वारा साहिब जी से प्रतिदिन सुबह 5-45 बजे प्रभात फेरी आरम्भ होगी!
9- नवम्बर को खालसाई आन- बान- शान के साथ दोपहर 2-00 बजे नगर कीर्तन गुरूद्वारा सत्संग ककंर खेड़ा से आरम्भ होकर बड़ा बजार, छोटा बाजार, नटराज चौपला, गुरु नानक बाजार से होता हुआ साय 6-30 पर गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा-ककंर खेड़ा मे पहुंच कर समाप्त होगा!
12- नवम्बर को सुबह 6-00 बजे आलौकिक प्रभात फेरी निकाली जायेगी जो 8-00 बजे गुरुद्वारा साहिब जी पहुंचेगी!
मुख्य कीर्तन दरबार 15- नवम्बर को सवेरे 10-00 बजे से 2-00 बजे तक दशमेश स्कूल कंकर खेड़ा मे आयोजित किया जायेगा! जिसमे पंथ प्रसिद्ध रागी भाई गुरमीत सिह रसीला जी विशेष तौर पर पहुंच रहे है!
आयोजन की समाप्ति पर संगत मे लंगर वितरित किया जायेगा!
आज बैठक मे मुख्य रूप से धीर सिह, किशन सिंह छाबड़ा, अजीत सिंह, हरप्रीत सिंह सलूजा, बलबीर सिंह, परमजीत सिंह रोकी, बहादुर सिंह, सुरजीत सिह मजीठिया, तलविन्दर सिह मौजूद रहे!

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *