ज्ञानवापी सर्वे पूरा इलाका सील

सर्वे में शिवलिंग व नंदी की चर्चा
Share

ज्ञानवापी सर्वे पूरा इलाका सील, वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में भगवान शंकर का प्रतिक शिवलिंग व नंदी के मिलने का दावा किया गया है। इस दावे के सामने आने के बाद जनपद न्यायधीश ने जिलाधिकारी बाराणसी को सर्वे स्थल को सील कर दिए जाने के आदेश दिए हैं। इसकी सुरक्षा को लेकर अदालत ने जिलाधिकारी, सीआरपीएफ कमांडेंट और पुलिस कमिश्नर की व्यक्तिगत जिम्मेदारी भी तय की है। अदालत के आदेश पर किए जा रहे सर्वे का सोमवार को अंतिम दिन था। इससे पहले इसको लेकर काफी गहमा गहमी रही। सर्वे पूरा होने के बाद जो कुछ भी सामने आया है उससे हिन्दू पक्षकार बेहद उत्साहित हैं। वहीं दूसरी ओर हिन्दू पक्षकारों ने अब अदालत से मांग की है कि जो करीब पंद्रह से बीस फुट ऊंचे मलवे का ढेर पड़ा हुआ है उसका भी सर्वे कराया जाए। ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में मलवे के इस ढेर में कुछ बेहद चौंकाने वाले दस्तावेज होने की उम्मीद हिन्दू पक्षकारों को है। जनपद अदालत के आदेश के आने के बाद ज्ञानवासी के सर्वे स्थाल पर एकाएक पुलिस फोर्स बढा दी गयी है। वहीां तमाम गतिविधियां जो अब तक चल रही थीं जिसमें मस्जिद में आने वालों का वुजू भी शामिल है उस पर भी रोक लगा दी गयी, ऐसा सुनने में आया है, हालांकि अधिकृत आदेश का इंतजार किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सर्वे के बाद देश भ्रर में ज्ञानवापी को लेकर माहौल में तूफान है। माहौल गरमाया हुआ है। मुस्लिम पक्षकार सर्वे पर रोक के लिए पहले ही सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुके हैं, लेकिन ज्ञानकारोें का कहना है कि सोमवार के सर्वे के बाद जो कुछ भी सामने आया है, उसके बाद मुस्लिम पक्ष संभवत पैरवी में कमजोर पड़ सकता है। अब पूरे देश की नजर आने वाले घटनाक्रम पर टिकी हुई है। सभी सोच रहे हैं कि अब आगे क्या होगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *