हैंडलूम वस्त्र के अंकुर का मेयर को ज्ञापन

हैंडलूम वस्त्र के अंकुर का मेयर को ज्ञापन
Share

हैंडलूम वस्त्र के अंकुर का मेयर को ज्ञापन, महानगर की बदहाल सड़कों खासतौर से शहर के कोतवाली व सुभाष नगर के खंदक इलाके की क्षतिग्रस्त सड़कों को बनवाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को हैण्डलूम वस्त्र व्यापार संघ मेरठ रजि. ने महापौर व नगरायुक्त को संबोधित एक ज्ञापन नगर निगम पहुंचकर महापौर हरिकांत अहलूवालिया को दिया।
हैण्डलूम वस्त्र व्यापार संघ के महामंत्री अंकुर गोयल खंदक के नेतृत्व में भारी संख्या में हैंण्डलूम व्यापारी व कोतवाली क्षेत्रवासियों द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र की सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। कुछ जगह तो हालत इतनी बद से बदत्तर हैं कि वहां से पैदल गुजरना भी दुश्वार होता है। महामंत्री अंकुर गोयल ने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़क की वजह से कोतवाली के इस मुख्य बाजार में दिन भर जाम लगा रहता है। जाम की वजह से कोतवाली, सुभाष बाजार व खंदक बाजार के कारोबारियों के कारोबार पर असर पड़ता है। उन्होंने बताया कि जाम से परेशान होकर ग्राहकों ने अब इस ओर बाजार में आना भी कम कर दिया है। जाम का बुरा असर अब हैण्डलूम कपड़ा व कोतवाली इलाके के अन्य व्यापारियों पर भी पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि सड़क क्षतिग्रस्त होने की वजह से दिन में अनेक बार वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं। सबसे ज्यादा मुसीबत स्कूली बच्चों को उठानी पड़ती है। अन्य वाहन भी इस इलाके में पलट चुके हैं। लोग हादसों के शिकार हो चुके हैं। महापौर को व्यापार संघ के महामंत्री अंकुर गोयल ने याद दिलाया कि सूबे की सरकार की ओर से एक तय अवधि में सड़कों को बनाए जाने का एलान किया था। ज्ञापन देने वालों में नवीन अरोरा भी शामिल रहे।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *