दोस्तोें के खून से सन रहे हाथ

दोस्तोें के खून से सन रहे हाथ
Share

दोस्तोें के खून से सन रहे हाथ,

मेरठ/ शराब पिलाकर र्इंटों से हत्या निर्मम हत्या कर देने की तीसरी वारदात है। कुसैडी में जिस तरह से रुडकी निवासी अजय उर्फ बिट्टू की हत्या की गयी उसने इसी बीते साल सर्दी के मौसम में दो हत्याकांडों की याद को ताजा कर दिया। हत्या कांड थाना सदर बाजार थाना इलाके के कंकरखेड़ा फ्लाई ओवर के पास अंजाम दिए गए। पहला हत्या कांड फूड कार्नर चलाने वाले का अंजाम दिया गया। जिसमें फूड कार्नर संचालक ने दोस्तों के साथ पहले शराब पी और फिर उन्हें दोस्तों ने र्इंटों से कुचल-कुचलकर उसकी नशे में हत्या कर दी।
दूसरा हत्या कांड भी सदर बाजार थाना क्षेत्र के 510 बेस वर्कशॉप के समीपअंजाम दिया। दूसरे हत्या कांड में भी दोस्तों ने पहले शराब पिलाई फिर र्इंटों से कुचल-कुचल कर हत्या कर दी। दूसरे हत्या कांड में पहचान छिपाने के लिए हत्यारोपियों ने सड़क किनारे शव को रखकर फूंकने का प्रयास किया। चेहरा बुरी जला दिया था। हालांकि अच्छी बात यह है कि दोनों ही हत्या कांड का मेरठ पुलिस ने खुलासा कर दिया। हत्याभियुक्त जेल की सलाखों के पीछे हैं। इसके अलावा तीन दिन पहले टीपीनगर इलाके में दोस्तों ने ही सिक्योरिटी गार्ड ललित की उसके दोस्तों ने शराब पिला कर डंडे से पीट-पीटकर इसलिए मार डाला क्योंकि ललित ने अपनी आईडी पर लोन दिलाने से मना कर दिया था। मवाना के निवासी डीजे किराए पर देने वाले हेमंत की हत्या भी उसके दोस्तों ने शराब पिलाकर की थी। हेमंत ने अपना डीजे दोस्तों जगबीर व दीपांशू को किराए पर चलाने के लिए दिया था। जब किराए का तकाद किया तो हेमंत को घर से बुलाकर फलावदा के नंगला हरेरू में उसको शराब पिलाकर पीट-पीटकर मार डाला।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *