ताकि भोजन न करें कोई बर्बाद

ताकि भोजन न करें कोई बर्बाद
Share

ताकि भोजन न करें कोई बर्बाद, भोजन की बर्बादी को रोकने व संदेश देने के  लिए ए लएलआरएम मेडिकल कालेज भोजन बर्बादी पर रोक विषय पर जागरूकता अभियान शुरू किया गया। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा“ मिशन लाइफ – Life Style For Environment ( पर्यावरण के अनुरूप हमारी जीवन शैली)- “ एक हमारा लक्ष्य एक हमारा विश्वास सजाएंगे जीवन बसुन्धरा हमारे बेहतर जीवन शैली के प्रयास “ कार्यक्रम के अन्तर्गत लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्रधानाचार्य  डॉ आर.सी. गुप्ता के प्रेरणानुसार और कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष एवं आचार्य डॉ सीमा जैन के मार्गदर्शन में सात दिनों तक अपने अगल-बगल के विभिन्न वातावरण और स्वास्थ्य की जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी क्र को म में आज सोमवार को   No Food Wastage ( भोजन की ब़रबादी पर रोक) के मुद्दे पर जागरूकता अभियान मेडिकल कॉलेज में चलाया गया । कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की कार्यवाहक विभागाध्यक्ष सहायक आचार्य डॉ नीलम गौतम ने MBBS के छात्र एवं छात्राओं को बताया कि जीवन जीने के लिए बिना अन्न व जल के जीवन की कल्पना करना असंभव है भोजन का सही तरीके से उपयोग और समाज के सभी वर्ग को पोषण आहार जरूरी है एवं भोजन की महत्वता के बारे में बताया और भोजन को बर्बाद न करने की शपथ ग्रहण करवाई। डॉ दरखशा , डॉ अनिला एवं डॉ कृति ने महिला छात्रावास में मेस कमचारियों व मेडिकल छात्राओं को विश्व में भोजन की उपलब्धता, भोजन की ब़रबादी को कैसे रोकें, के बारे में बताया। मेडिकल कॉलेज की कैंटीन के कमचारियों एवं उपस्थित छात्र छात्राओं को खाद्य पदार्थों की ब़रबादी के आंकड़ों के बारे में जानकारी दी। तत्पश्चात मेडिकल कॉलेज के पुरुष छात्रावास की मेस में कमचारियों एवं उपस्थित छात्रो को डॉ सौरभ, डॉ उमेश, एवं डॉ त्रिभुवन ने भारत में भोजन की ब़रबादी व कमी के बारे में बताया एवं कैसे इसे रोका जा सकता है के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *