स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर

स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर
Share

स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर,  मेरठ। आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल में स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। डा0 सुजीत कुमार दलाई प्राचार्य एवं डा0 एस0 के0 तंवर डी0एम0एस0 ने बताया कि स्वर्ण प्राशन औषधि स्वर्ण भस्म, ब्राह्मी घृत, शहद आदि से शास्त्रीय विधि के द्वारा निर्मित होती है। आयु के अनुसार बच्चों को निश्चित मात्रा में दी जाती है। डा0 परिक्षित कुमार बाल रोग विशेषज्ञ ने शिविर में उपस्थित अभिभावको को सम्बोधित करते हुए जानकारी दी की स्वर्ण प्राशन कराने से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास तेजी के साथ होता है। बच्चो की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती होती है। जो बच्चे बार-बार बीमार पड़ते हैं कमजोर रहते हैं वजन नहीं बढ़ता है स्मृति कमजोर है ऐसे बच्चो के लिए स्वर्ण प्राशन अत्यन्त लाभदायक है। स्वर्ण प्राशन संस्कार प्रत्येक माह पुश्य नक्षत्र में किया जाता है। डा0 परीक्षित के द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। बच्चो का वजन, हाइट एवं ग्रोथ की भी जांच की गयी। बच्चो को टॉफी, चॉकलेट, फास्ट फूड एवं अन्य डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों से दूर रहने की सलाह दी गयी। शिविर में मुख्य रूप से डा0 संदीप कुमार निदेशक प्रशासन, डा0 रितु, डा0 अंजलि, डा0 कुलसूम, डा0 शॉन कुमार, डा. मीनू, डा0 अनुपमा, डा0 अतुल, गोपाल दत्त, श्वेता, परविन्द्र, दया प्रकाश, शेखर, अमरपाल, विश्वामित्र, रूबी आदि व मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय ऑप्टोमेट्री सम्मेलन का आयोजन

आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एलाइड मेडिकल साइंसेज, ऑप्टोमेट्री विभाग में एक दिवसीय राष्ट्रीय ऑप्टोमेट्री सम्मेलन आईसाइट आईआईएमटी-2023 ‘ऑप्टोमेट्री के नए युग की खोज’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। सम्मेलन की शुरुआत प्रोफेसर डॉ.एसडी शर्मा प्रति कुलपति ने की।  कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि पदमश्री डॉ. विपिन बक्शी, गगन साहनी, डॉ. संजय मिश्रा, डॉ. आर. के. मानिक, डॉ. सुमित ग्रोवर एवं मिस अचिंत कौर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न अतिथि वक्ताओं और 3 कार्यशालाओं की लगभग 25 वार्ता आयोजित की गयीं।
सम्मेलन के सम्मानित अतिथि पदमश्री डॉ. विपिन बक्शी (भारत के माननीय राष्ट्रपति के आधिकारिक ऑप्टोमेट्रिस्ट) और डॉ. अजीत भारद्वाज (ऑप्टिकआई ईयर एंड स्पीच प्राइवेट लिमिटेड) रहे। वक्ता सुश्री शीबा कुमार (कुकरेजा आई सेंटर, नई दिल्ली में सलाहकार ऑप्टोमेट्रिस्ट) गगन सहनी (सिल्वरलाइन और प्योरकॉन लेंस में तकनीकी निदेशक, नई दिल्ली) पद्मश्री डॉ. विपिन बक्शी (भारत के माननीय राष्ट्रपति के आधिकारिक ऑप्टोमेट्रिस्ट और विजुअल एड्स सेंटर, नई दिल्ली में सीईओ) सौरव करमाकर (एमिटी विश्वविद्यालय, गुड़गांव के सहायक प्रोफ़ेसर) मशीउज्जमां (एमिटी यूनिवर्सिटी, गुड़गांव में एसिस्टेंट प्रोफेसर), डॉ. संजय मिश्रा (वैज्ञानिक- एम्स, नई दिल्ली), राकेश यादव (विभागाध्यक्ष, ऑप्टोमेट्री विभाग, टीएमयू, मुरादाबाद), डॉ. विकास श्रीवास्तव (विभागाध्यक्ष, ऑप्टोमेट्री विभाग, गलगोटिया विश्वविद्यालय, नोएडा), अचिंत कौर (सिल्वरलाइन लेबोरेटरीज, नई दिल्ली), पुनीत (क्योरसी के सह-संस्थापक और सीईओ), डॉ. सुमित ग्रोवर, (कंसल्टेंट नेत्र रोग विशेषज्ञ, एम्स, नई दिल्ली), अनिमेष मोंडल (एसिस्टेंट प्रोफेसर, एमिटी यूनिवर्सिटी, गुड़गांव), डॉ. अजीत भारद्वाज (ऑप्टिक आई ईयर एंड स्पीच प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक), हरीश बालोदी (सीनियर ऑप्टोमेट्रिस्ट, ईएसआईसी अस्पताल, नई दिल्ली), सुबोध खंडूरी (भारत के संसद भवन और सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली में ऑप्टोमेट्रिस्ट), गौतम राज (सलाहकार ऑप्टोमेट्रिस्ट एनआईआईएमएस, जयपुर), डॉ. अतहर नसीम (संस्थापक डॉ. अतहर चौरिटी आई हॉस्पिटल, बिजनौर), रोशनी सेनगुप्ता ( असिटेंट प्रोफेसर, ऑप्टोमेट्री विभाग, अंसल विश्वविद्यालय, गुड़गांव), डॉ.सत्यन राजामणि (अध्यक्ष,सीआरटी-टेलीहेल्थ, ऑस्ट्रेलिया) , जमशेद अली (एसिस्टेंट प्रोफेसर, ऑप्टोमेट्री विभाग, एरा यूनिवर्सिटी, लखनऊ), अंजलि रानी (असिस्टेंट प्रोफेसर, ऑप्टोमेट्री विभाग, टीएमयू, मुरादाबाद), राधिका (विभागाध्यक्ष, ऑप्टोमेट्री विभाग, उत्तरांचल पीजी कॉलेज, देहरादून), डॉ. आर.के. मानिक (विभागाध्यक्ष, सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ), सुश्री गुलफ्शा सैफी (विभागाध्यक्ष, ऑप्टोमेट्री विभाग, बीआईयू, बरेली), मुनीज़ रज़ा (विभागाध्यक्ष, ऑप्टोमेट्री विभाग, आईआईएमटी विश्वविद्यालय, मेरठ) ने अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर अंतरिक्षा अग्रवाल, अनुप्राक्षी मलिक रिकता पाल, डॉ. नजरुल्लाह खान, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे और इस आयोजन को सफल बनाया। अंत में विभागाध्यक्ष ऑप्टोमेट्री मुनीज रजा सभी माननीय अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *