हेप्पी बर्थ डे विद चिल्ड्रन, बच्चों के साथ जन्मदिन मनाते हुए स्टेशनरी वितरित की- मेरठ परीक्षितगढ़ मंगलवार को सपा नेता ने अपने पुत्र का जन्म दिन नगर के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ मनाते हुए स्टेशनरी वितरित की। नगर के मवाना बस स्टैंड निवासी सपा नेता किशोर वाल्मीकि ने अपने पुत्र सुशांत का २० वां जन्म दिन प्राथमिक विद्यालय नंबर दो के बच्चों के साथ केक काटा कर मनाते हुए 120 बच्चों को पेंसिल कटर आदि पाठ्य सामग्री वितरित की गई । बच्चों के चेहरे केक व पाठ्य सामग्री मिलने पर खुशी से खिल गए । किशोर बाल्मीकि ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है । सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी ऊंचे पदों पर पहुंचकर क्षेत्र व अपने माता पिता का नाम रोशन कर रहे है । शिक्षक बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार भी सिखाते है । इस मौके पर प्रधानाध्यापिका मीतु रानी , दीपिका धारीवाल, रेखा यादव , सीमा रानी ,वसीम अहमद, नरवेर खालसा,नौशाद सैफी, संदीप जाटव आदि का सहयोग रहा ।