हर्षित को गोल्ड नेक्स टू नेशनल

हर्षित को गोल्ड नेक्स टू नेशनल
Share

हर्षित को गोल्ड नेक्स टू नेशनल, स्वीमर हर्षित ने बढ़ाया मेरठ का मान, नेशनल के लिए सलेक्शन। मेरठ-देश और और दुनिया की तमाम तैराकी प्रतियोगिताओं में अपना जलवा बिखेर चुके मवाना परीक्षितगढ के देश के खेलकूद के क्षितिज पर तेजी से उभर रहे हर्षित निर्वाण ने मेरठ का नाम रौशन किया है। स्वीमिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उनका सलेक्शन हुआ है। यह सलेक्शन 4 व 4 दिसंबर को अंबाला में आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। तैराकी प्रतियोगिता की जोन-1 की जोनल क्वालिफाइ रैकिंग चैम्पियनशिप 2022 में हर्षित ने पचास मीटर फ्री स्टाइल व सौ मीटर रेस तैराकी प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर नया इतिहास रच दिया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्वीमिंग फेडरेशन आफ इंडिया ओपन नेशनल रैकिंग चैम्पियिनशिप के तहत किया गया। इस शानदार आयोजन में जो खास हस्तियां मौजूद रहीं उनमें जनरल सैके्रेटरी स्वीमिंग फेडरेशन आफ इंडिया मोनल डी चौकसी, जोनल वन कोआर्डिनेटर स्वीमिंग फेडरेशन के अनिल खत्री सरीखे भी मौजूद रहे। हर्षित की इस उपलब्धी में मेरठ ही नहीं पूरे प्रदेश भर के खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है। इस प्रतियोगिता में देश की आठ राज्यों की स्वीमर ने भाग लिया। इनमें प्रमुख राज्यों में यूपी, दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाण, लद्दाख व जम्मू कश्मीर राज्य के खिलाड़ी शामिल रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *