हर कोई स्वागत का उतावला

Share

हर कोई स्वागत का उतावला, खूब बजा सांसद बाजपेयी का डंका-राज्यसभा के सांसद डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी का डंका खूब बज रहा है। दूर तक उसकी आवाज सुनाई दे रही है। गुरूवार को शुरू हुआ स्वागत का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। बड़ी संख्या में सांसद डा. बाजपेयी के चाहने वाले न्यू मोहनपुरी मेरठ स्थित उनके आवास व कैंप कार्यालय पर पहुंचे। इससे पहले शुक्रवार की देर शाम एक स्वागत कार्यक्रम में भाजपाइयों का हुजूम डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी के स्वागत को पहुंचा था। इनमें सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, भाजपा के कैंट विधायक अमित अग्रवाल के अलावा भाजपा के तमाम वरिष्ठ चेहरे शामिल थे। सभी का प्रयास था कि डा. बाजपेयी के गले में फूलों की माला डाली जाए। गुरूवार की देर के स्वागत समारोह के मंजर को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। पूरा कार्यक्रम भाजपामय था। भाजपाइयों में अरसे बाद ऐसा उत्साह देखने को मिला। सांसद डा. बाजपेयी ने सभी का आभार जताया और कहा कि उनके दरवाजे पहले की भांति हमेशा सभी के लिए खुले रहेंगे। नेतृत्व ने जो विश्वास उन पर जताया है, उस पर व खरे उतरने का पूरा प्रयास करेंंगे।

नीमा ने किया सांसद का स्वागत

नेशनल इंटेग्रडिड मेडिकल एसोसिएशन ने शुक्रवार को न्यू मोहनपुरी स्थित कैंप कार्यालय पर पहुंच कर राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी का स्वागत किया। इस मौके पर अध्यक्ष डा. प्रेम प्रकाश शर्मा, डा. मिसवा-उर-रहमान सचिव, डा. पियूष शर्मा, डा. राम कुमार शर्मा, डा. सुनी जैन, डा. सुब्रोतो सेन, डा. ब्रिजेश त्यागी, डा. यशपाल सिंह, डा. अखिलेश शर्मा, डा. शिशर चंद गुप्ता, डा. अनीस अहमद, डा. भगत सिंह, डा. फरमान खान आदि भी मौजूद रहे। सभी ने फूल मालाओं से राज्यसभा सांसद को लाद दिया। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि उनके बीच के डाक्टर लक्ष्मीकांत बाजपेयी राज्यसभा के सांसद बने हैं। नीमा के लिए इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता। डा. बाजपेयी ने सभी का आभार व्यक्त किया। सभी से गले भी मिले। डा. बाजपेयी से मिलकर नीमा के पदाधिकारी गदगद नजर आए।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *