हिन्दू जागरण मंच का हंगामा, जाति को आधार बनाकर बुकिंग कैसिंल कर देने वाले मंडप संचालक के खिलाफ हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मेरठ में जमकर हंगामा किया। मंच के सुधांशु जी महाराज ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिलने पर हिंदू जागरण मंच अध्यक्ष ललित गुप्ता अमूल मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारी से वार्ता की कि हर हाल में शादी इस मंडप में ही होगी। उन्होंने कहा कि बाल्मीकि समाज हमारा समाज है। हम यह गुंडई कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। विशेष समुदाय के लोग पहले मंडप बुक करते हैं उसके बाद बाल्मीकि समाज का पता लगने पर उनकी बुकिंग कैंसिल कर देते हैं। ललित गुप्ता ने पुलिस से वार्ता की। सुधांशु ने बताया कि इस मामले को लेकर एससी एक्ट में मुकदमा लिखा जा रहा है। मंडप मालिक के नाम और शादी भी हर हालत में 9 तारीख को प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इसी मंडप में शादी का आयोजन कराया जाएगा। वहीं दूसरी ओर सुधांशु का यह भी कहना है कि हिंदू जागरण मंच के संयोजक अपनी टीम के साथ शादी में शामिल होंगे। पुलिस प्रशासन भी अपनी टीम के साथ सुरक्षा में मौजूद होगा। हिंदू जागरण मंच ऐसी हर घटना का विरोध करेगा जहां हिंदू समाज को दबाया जाएगा। हिंदू जागरण मंच अध्यक्ष ने पुलिस के आश्वासन पर धरना हंगामा खत्म कर दिया और साथ-साथ यह भी कहा गंभीर धाराओं में इन मंडप स्वामी के खिलाफ मुकदमा लिखा जाए। जो यह कभी भविष्य में भूल और कोई मंडप भी ना करें। इस मौके पर सह संयोजक प्रदीप कौशिक, संपर्क प्रमुख भारत भूषण जी ,अभिषेक चौहान ,ममता त्यागी, वंदना वर्मा ,मनु ,सुधांशु जी महाराज आदि भी मौजूद रहे।